बूंदी

लगाए पौधे, लिया सुरक्षा का जिम्मा

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को त्रिवेणी धाम की पहाड़ी पर स्थित गढ़ पैलेस परिसर में ग्रामीणों व शिक्षाविदों ने पौधारोपण किया।

बूंदीAug 08, 2021 / 09:58 pm

पंकज जोशी

लगाए पौधे, लिया सुरक्षा का जिम्मा

लगाए पौधे, लिया सुरक्षा का जिम्मा
गढ़ पैलेस में लगाए पौधे
हिण्डोली. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को त्रिवेणी धाम की पहाड़ी पर स्थित गढ़ पैलेस परिसर में ग्रामीणों व शिक्षाविदों ने पौधारोपण किया। सुबह राजकीय माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणी चौक व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व कांग्रेस नेता हनुमान व्यास सहित अन्य ग्रामीण गढ़ पैलेस पहुंचे। जहां पर परिसर में पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाचार्य बजरंगलाल प्रतिहार, स्मिता मीणा, शंकरलाल मालव, अशोक खींची, उमाशंकर सैनी, राजेंद्र सामरिया, लोकेश बागड़ी, शंभूसिंह हाडा, एके पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।
भण्डेड़ा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को शाला परिवार ने संस्था प्रधान की मौजूदगी में गुजरियाखेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान शाला की संस्था प्रधान रेखा सोनी, अध्यापक पवन कुमार शर्मा, रामलक्ष्मण शर्मा, सत्यनारायण गौतम, चंद्रभान, मुकेश कुमार नागर, श्याम सुंदर शर्मा ने विभिन्न किस्मों के 51 पौधे लगाए।
मुक्ति धाम पर रौपे पौधे
गेण्डोली. राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत करवाला की झोपडिय़ां स्थित मुक्तिधाम पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। सरपंच कमलेश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी रामप्रकाश गोचर, पंचायत समिति सदस्य रूपचन्द मीणा, वयोवृद्ध बिरधीलाल मीणा, मदनलाल मेघवाल सहित अन्य लोगों ने मुक्तिधाम एवं अटल सेवा केन्द्र पर पांच दर्जन से अधिक पौधे लगाए।
डाबी. जिले को हरा-भरा बनाने के लिए हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत क्षेत्र के धनेश्वर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्या अर्चना धाभाई, सरपंच सत्तू खटीक, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह हाड़ा, सुरेश सुवालका, अध्यापक हेमन्त झा, सिराज अहमद मंसूरी, धर्मचंद राठौर, हरीश सेन, पंचायत सहायक कालूलाल बैरागी, विजेन्द्र सिंह हाड़ा, गौरव सुवालका, विनोद मीणा, खेमराज मीणा, रवि मेवाड़ा आदि मौजूद थे।
बड़ानयागांव. अलोद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। ट्री गार्ड लगाए गए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवीन कुमार शर्मा, गोपाल सैनी, राजकुमार जैन, रमाकांत दाधीच, प्रदीप आदि मौजूद थे।
इंद्रगढ़. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। यहां नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सन्मति हरकारा, सदस्य राजू मेव, पार्षद नरेंद्र चावरिया, प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने 21 पौधे रोपे।
देई. कस्बे की कालबेलिया बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक कमलेश वर्मा ने बताया कि सरपंच चन्द्रकला नागर, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमराज पोटर, जेटीओ प्रभुलाल मीणा व रामकिशन नागर ने यहां पौधे रोपे।

Hindi News / Bundi / लगाए पौधे, लिया सुरक्षा का जिम्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.