बूंदी

ओवरलोड वाहनों से गिर रहे पत्थर, हादसे का अंदेशा

क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन व परिवहन लोगों की जान पर बन रहा है। अवैध खनन कर रहे लोग ट्रकों में क्षमता से अधिक बड़े-बड़े पत्थरों को भरकर परिवहन कर रहे हैं।

बूंदीAug 20, 2021 / 06:20 pm

Narendra Agarwal

ओवरलोड वाहनों से गिर रहे पत्थर, हादसे का अंदेशा

नमाना. क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन व परिवहन लोगों की जान पर बन रहा है। अवैध खनन कर रहे लोग ट्रकों में क्षमता से अधिक बड़े-बड़े पत्थरों को भरकर परिवहन कर रहे हैं। बीते रविवार रात को भी सडक़ पर चल रहे ओवरलोड ट्रक से पत्थर गिरने से तीन जनों की जान जाते-जाते बची।
गनीमत यह रही कि गिरा हुआ पत्थर सडक़ के बायीं ओर खाई में गिरा। जिससे ट्रक के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन जने दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए। हालात यह है कि ओवरलोड ट्रकों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले दिनों दिन बढ़ रहे हैं। कुछ महीने पहले भी नमाना बस स्टैंड पर ऐसे ही एक पत्थर लेकर जा रहे ओवरलोड ट्रक से पत्थर गिर गया था।

रात के अंधेरे में पहुंचाते हंै माल, जिम्मेदार नहीं देख रहे
गरड़दा क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। रात के समय यहां से चोरी छुपे ट्रकों में ओवरलोड पत्थर भरकर कोटा व बूंदी पहुंचाया जाता है। वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही इलाके की सडक़ें ही क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है। नमाना उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ट्रक से पत्थर बाहर गिरने से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

Hindi News / Bundi / ओवरलोड वाहनों से गिर रहे पत्थर, हादसे का अंदेशा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.