बूंदी

खुले नाले के ढकान नहीं हुआ तो युवाओं ने किया प्रदर्शन

कस्बे के बूंदी रोड सुभाष सर्किल पर खुले नाले में गिर कर चोट ग्रस्त हो रहे मवेशी व आदमियों के मामलें से आक्रोशित युवाओं ने रविवार सुबह पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

बूंदीJul 26, 2021 / 06:42 pm

Narendra Agarwal

खुले नाले के ढकान नहीं हुआ तो युवाओं ने किया प्रदर्शन

लाखेरी. कस्बे के बूंदी रोड सुभाष सर्किल पर खुले नाले में गिर कर चोट ग्रस्त हो रहे मवेशी व आदमियों के मामलें से आक्रोशित युवाओं ने रविवार सुबह पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार सुभाषनगर चौराहे से बूंदी रोड के खाळ में मिलाने के लिए छोटा नाला बना हुआ है। जिसको करीब 2 वर्ष हो चुके हैं। नाले के खुला होने से आए दिन मवेशी व आमजन गफलत में गिरकर घायल हो रहे है। रविवार सुबह एक गाय नाले में फंसी हुई मिली। इससे पूर्व हुई दुर्घटना को लेकर कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवा सुबह पालिका कार्यालय पहुंचे और बंद गेट के बाहर बैठ कर प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन का ये दौर करीब आधे घंटे चला। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये सार्वजनिक निर्माण विभाग का मामला है और हम पत्र भी लिख चुके है। फिर भी आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को मौका देखकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हिमांशु बोहरा, शंकर सैनी, रामदयाल सैनी, कमलेश शंकर गुर्जर, किशन सैनी, बशीर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Hindi News / Bundi / खुले नाले के ढकान नहीं हुआ तो युवाओं ने किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.