बूंदी

मेज नदी पर बनने वाले एनिकट की टेंडर प्रक्रिया शुरू

हिण्डोली क्षेत्र के मेज नदी में तीन गांवों के निकट बनने वाले मिनी डेम एनिकट के टेंडर प्रक्रिया एक दो दिन में शुरू होगी।

बूंदीAug 03, 2021 / 09:57 pm

पंकज जोशी

मेज नदी पर बनने वाले एनिकट की टेंडर प्रक्रिया शुरू

मेज नदी पर बनने वाले एनिकट की टेंडर प्रक्रिया शुरू
अक्टूबर माह में शुरू होगा निर्माण कार्य
हिण्डोली. हिण्डोली क्षेत्र के मेज नदी में तीन गांवों के निकट बनने वाले मिनी डेम एनिकट के टेंडर प्रक्रिया एक दो दिन में शुरू होगी। यहां पर 60 करोड़ की लागत से सादेड़ा, बडग़ांव व झाडक़स में एनिकट निर्माण होगा। जानकारी के अनुसार गत बजट सत्र में मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में क्षेत्र के सादेड़ा, झाडक़स व बडग़ांव में एनिकट निर्माण के घोषणा की थी। जिस पर जल संसाधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार तीनों एनिकट के निर्माण में 60 करोड़ रुपए का तकमीना तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया था। जहां से वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी थी। सोमवार को प्रमुख शासन सचिव द्वारा स्वीकृत एनिकटों का कार्य त्वरित गति से करवाने के निर्देश जारी किए। जिस पर कोटा मुख्य अभियंता कार्यालय में एक दो दिन में टेंडर जारी किए जाएंगे।
45 किलोमीटर लंबाई तक भरा रहेगा पानी
जल संसाधन विभाग के अनुसार झाडक़स, बडग़ांव व सादेड़ा में तीनों जगह एनिकट निर्माण के बाद मेज नदी में 12 महीने 45 किलोमीटर लंबाई तक पानी भरा रहेगा। जो किसानों व ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। एनिकट की ऊंचाई 6 से 7 मीटर रहेगी।
तीनों एनिकट हिण्डोली क्षेत्र के लिए वरदान साबित होंगे। एक-दो दिन में कोटा मुख्य अभियंता कार्यालय में टेंडर जारी होंगे एवं अक्टूबर माह में तीनों एनिकटों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
एडी. अंसारी, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग कोटा।
क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष बडग़ांव, सादेडा, झाडक़स के पास मेज नदी पर एनिकट निर्माण का प्रस्ताव रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में इसकी घोषणा पर 60 करोड रुपए स्वीकृत किए। अक्टूबर माह में काम शुरू करवा दिया जाएगा। सैकड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
अशोक चांदना, राज्यमंत्री।

Hindi News / Bundi / मेज नदी पर बनने वाले एनिकट की टेंडर प्रक्रिया शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.