बूंदी

अस्पताल की भूमि पर चला पीला पंजा

कस्बे के नव क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवंटित भूमि में हो रहे अतिक्रमण को नैनवां उपखंड अधिकारी व तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया।

बूंदीJul 14, 2021 / 10:58 pm

पंकज जोशी

अस्पताल की भूमि पर चला पीला पंजा

अस्पताल की भूमि पर चला पीला पंजा
आशियाना टूटने के बाद बिलख पड़े कई लोग
जजावर. कस्बे के नव क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवंटित भूमि में हो रहे अतिक्रमण को नैनवां उपखंड अधिकारी व तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया।
जानकारी के अनुसार जो आवंटित भूमि खसरा संख्या 2027 रकबा 4-11 बीघा जिसका सीमाज्ञान 23 जून को किया जा चुका था। मंगलवार को आवंटित भूमि को फिर से चिह्नित कर अतिक्रमण हटाया गया। यहां मौजूद पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने समझाइश कर एक महिला को शांत कराया। तहसीलदार ने बताया कि इस दौरान अतिक्रमी की ओर से 6 जुलाई को रात्रि में आवंटित भूमि पर ईंटों से चिनाई कर टीनशेड डालकर तैयार किया गया अस्थाई अतिक्रमण व चबूतरे को जेसीबी मशीन की सहायता से हटा दिया। हालांकि यहां आशियाना टूटने के बाद कई लोग रोते बिलखते हुए नजर आए। इस दौरान नैनवां उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार अमितेश मीणा, कानूनगो दिनेश शृंगी, जजावर पटवारी बलवीर सिंह चौधरी, सीसोला पटवारी मायाराम मीणा, जजावर अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ.इरफान, एएसआई देवलाल के साथ नैनवां पुलिस मौजूद थी।

Hindi News / Bundi / अस्पताल की भूमि पर चला पीला पंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.