बूंदी

मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों का फूटा गुस्सा

नगरपालिका बोर्ड की करीब 5 माह बाद बुधवार को आयोजित साधारण बैठक में पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पालिकाध्यक्ष पर आमजन से जुड़ी सफाई, रोशनी व अन्य मूलभूत सुविधा को कई बार याद दिलाने के बाद भी समाधान नहीं करने का आरोप लगाया।

बूंदीJul 08, 2021 / 09:17 pm

पंकज जोशी

मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों का फूटा गुस्सा

मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों का फूटा गुस्सा
नगरपालिका बोर्ड बैठक: सफाई, रोशनी सहित अन्य समस्याओं का भी नहीं हो रहा समाधान
लाखेरी. नगरपालिका बोर्ड की करीब 5 माह बाद बुधवार को आयोजित साधारण बैठक में पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पालिकाध्यक्ष पर आमजन से जुड़ी सफाई, रोशनी व अन्य मूलभूत सुविधा को कई बार याद दिलाने के बाद भी समाधान नहीं करने का आरोप लगाया।
दोपहर 3.30 बजे पालिकाध्यक्ष आशा शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में कांगे्रस के पार्षद अफताब मोहम्मद ने पालिका प्रशासन पर कुछ गिने चुने पार्षदों की समस्याओं पर ध्यान देने का आरोप लगाया। सिंपी जैन ने तोरण की बावड़ी पर गेट नहीं लगाने, विकास की गति जीरों होने व पांच ऐसे ही निकल जाने, श्याम सुंदर सैनी ने ट्रांसपोर्ट नगर के शौचालय को तोड़ कर जनता का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया। निशा जैन ने अलग से मीट मार्केट बनाने व रामधन चौराहे पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। राजेश राठौर ने आमजन की स्थिति पर चिंता जताई। नेता प्रतिपक्ष रवि कहार ने नयापुरा में गार्डन व मुक्तिधाम का निर्माण करवाने की बात कही। वहीं चेतनप्रकाश, शिवकुमार, कविता वर्मा, मनोनीत पार्षद सोहन मीणा ने भी समस्याएं बताई। इस दौरान बैठक में पार्षद निशा वर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, महेश यादव, सत्यनारायण, मुकेश मीणा, मंजूलता सैनी, हरिशंकर मेहरा, अर्चना शर्मा सहित भाजपा कांगे्रस निर्दलीय पार्षद उपस्थित थे।
ठेका श्रमिकों की पीएफ का मुद्दा उठाया
भाजपा पार्षद रवि किरण ने पालिका के ठेका श्रमिकों की करीब 27 लाख रुपए की राशि पीएफ फंड में जमा नहीं करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की राशि संवेदक द्वारा मजदूरी में से तो काट ली गई लेकिन पीएफ फंड में जमा नहीं करवाई गई।
पालिका उपाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा
पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक करीब 2.30 घंटे चली। पूरी बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष आशा शर्मा शांत रही। शुरुआत में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा ही बैठक के प्रस्तावों व सदस्यों के सवाल जवाब देते रहे। जब मामला गंभीर होने लगा तो पालिका उपाध्यक्ष लटूर लाल ने मोर्चा संभाल लिया और बैठक को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया।
समितियों का गठन
बैठक के दौरान पालिका की पांच समितियों का गठन किया गया। जिसमें भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश यादव, स्वास्थय समिति के कृष्ण मुरारी शर्मा, सार्वजनिक मार्ग व प्रकाश व्यवस्था समिति के चेतन कुमार को मनोनीत किया गया। वित व कार्यपालन समिति सहित सभी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई।
17 प्रस्ताव पारित
बैठक के अंत में प्रत्येक वार्ड में 10 लाख रुपए की राशि के विकास कार्य करवाने, खारी बावड़ी पर नाला व सडक निर्माण, सुखाडिय़ा पार्क से मेगा हाईवे तक बाइपास निर्माण, ब्राह्मण समाज में नोहरें की सीसी सडक़ का निर्माण, जेसीबी मशीन क्रय करने सहित सभी 17 प्रस्ताव पारित हुए।

Hindi News / Bundi / मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों का फूटा गुस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.