बूंदी

आबकारी विभाग के वृत निरीक्षक कार्यालय को मिला नया भवन

आबकारी विभाग के नैनवां वृत निरीक्षक को नया भवन मिल गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भवन का निर्माण कराकर आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया। पुराना भवन क्षतिग्रस्त हो जाने से वृत निरीक्षक के कार्यालय के लिए आबकारी विभाग ने 79 लाख 24 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर पुराने भवन के स्थान पर ही नया भवन निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई थी।

बूंदीJul 02, 2021 / 09:42 pm

पंकज जोशी

आबकारी विभाग के वृत निरीक्षक कार्यालय को मिला नया भवन

आबकारी विभाग के वृत निरीक्षक कार्यालय को मिला नया भवन
नैनवां. आबकारी विभाग के नैनवां वृत निरीक्षक को नया भवन मिल गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भवन का निर्माण कराकर आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया। पुराना भवन क्षतिग्रस्त हो जाने से वृत निरीक्षक के कार्यालय के लिए आबकारी विभाग ने 79 लाख 24 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर पुराने भवन के स्थान पर ही नया भवन निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई थी। निर्माण विभाग ने पुराना भवन ध्वस्त कर 26 अगस्त 2019 को नया भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाया था। भवन का निर्माण पूरा कराकर विभाग के सुपुर्द कर दिया। सार्वजनिक निमाण विभाग केे अधिशासी अभियंता बीएस कालोडिय़ा ने बताया कि स्वीकृत राशि में से 25 सौ वर्गगज में 51 लाख रुपए की राशि से भवन निर्माण पूरा हो गया। 51 लाख मेें से निर्माण पर 42 लाख 46 हजार रुपए व शेष राशि बिजली व अन्य सामानों की फिटिंग पर खर्च हुई है।
शेष रही राशि से दूसरी मंजिल पर भी होगा निर्माण
अधिशासी अभियंता ने बताया कि आबकारी विभाग ने भवन निर्माण के लिए निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई राशि में से 51 लाख रुपए की राशि ही खर्च होने से अभी लगभग 28 लाख रुपए की राशि बकाया है। बकाया राशि से कार्यालय के ऊपर ही दूसरी मंजिल का भी निर्माण करवाया जाएगा। आबकारी विभाग ने शेष राशि से दूसरी मंजिल का भी निर्माण कराने का अनुशंसा पत्र भेज दिया है।

Hindi News / Bundi / आबकारी विभाग के वृत निरीक्षक कार्यालय को मिला नया भवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.