पापड़ी रेलवे नाले में भरा पानी, पटरी से गुजर रहे लोग
बड़ाखेड़ा.लाखेरी. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग के पापड़ी गांव के समीप अण्डरपास में बारिश का पानी भर गया। ऐसे में बड़ाखेड़ा, पापड़ी, जाडला, बसवाड़ा, पाली, काकरामेज, करीरिया, पीपल्दा थाग सहित आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण रेलवे लाइन को पार करके गुजरना पड़ रहा है। पापड़ी गांव के पास रेलवे नाले के नीचे होकर निकल रहे रास्ते में बारिश का पानी भरने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है।
कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन को भी अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जाडला निवासी गिरिराज मीणा, पापड़ी के रेवती लाल मीणा, उपसरपंच महावीर मीणा आदि ने बताया कि पानी भरने की वजह से लोग रेलवे लाइन की पटरी पार करके आते जाते हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।