तेज बारिश के बाद क्षेत्र में मेज नदी उफान पर बहनी शुरू हो गई। यहां छोटी पुलिया जलमग्न हो गई। हालांकि अब नई पुलिया बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।
बूंदी•Jul 29, 2021 / 09:09 pm•
पंकज जोशी
मेज नदी का तेज उफान नहीं रोक पाया गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग
मेज नदी का तेज उफान नहीं रोक पाया गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग
झालीजी का बराना. तेज बारिश के बाद क्षेत्र में मेज नदी उफान पर बहनी शुरू हो गई। यहां छोटी पुलिया जलमग्न हो गई। हालांकि अब नई पुलिया बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।यह पहला अवसर होगा जब बारिश के दिनों में मेज नदी के उफान पर रहने के बाद भी गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग बंद नहीं हुआ। यहां ग्रामीण लंबे समय से नदी पर ब्रिज निर्माण की मांग करते आ रहे थे। अब जब ब्रिज निर्माण के बाद आवागमन शुरू हुआ तो एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेज नदी पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में 28 करोड़ रुपये की लागत से 266 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण हो गया।
इसके बीते माह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के लोकार्पण करने के बाद आवाजाही शुरू हो गई। ब्रिज 12 स्पान पर खड़ा हुआ। इस ब्रिज की कुल ऊंचाई 15 मीटर है। इससे पहले यहां वर्ष 1979 में नदी पर रपट बनी थी जो बारिश के दिनों में जलमग्न रहने से कई दिनों तक रास्ता बंद रहता था।
Hindi News / Bundi / मेज नदी का तेज उफान नहीं रोक पाया गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग