बूंदी

मालनमासी बालाजी मंदिर की दानपेटी तोड़ सवा लाख रुपए चोरी

शहर के मीरा गेट स्थित मालनमासी बालाजी मंदिर परिसर में रखी दानपेटी का ताला तोड़ चोर उसमें रखे करीब सवा लाख रुपए चोरी करके ले गए। यहीं नहीं चोर चोरी करने के बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट कर ले गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।

बूंदीAug 09, 2021 / 06:30 pm

पंकज जोशी

मालनमासी बालाजी मंदिर की दानपेटी तोड़ सवा लाख रुपए चोरी

मालनमासी बालाजी मंदिर की दानपेटी तोड़ सवा लाख रुपए चोरी
सीसीटीवी कैमरा के काटे तार
बूंदी. शहर के मीरा गेट स्थित मालनमासी बालाजी मंदिर परिसर में रखी दानपेटी का ताला तोड़ चोर उसमें रखे करीब सवा लाख रुपए चोरी करके ले गए। यहीं नहीं चोर चोरी करने के बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट कर ले गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।
जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह मंदिर में बालाजी की आरती के बाद सभी अपने कार्यों में जुट गए। रात करीब 12 बजे मंदिर का पुजारी व अन्य बैठे हुए थे। वहीं 5-6 लोग मंदिर परिसर में सो रहे थे। रात में करीब दो बजे के आसपास चोर आए और मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ उसमें रखे सवा लाख रुपए चोरी करके ले गए। मंदिर के पुजारी लीलाधर ने बताया कि घटना के बाद सुबह के करीब 4.30 बजे मंदिर के दर्शन करने गए तो दानपेटी का ताला टूटा हुआ मिला। उसमें रखी रकम भी गायब मिली।
मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरे का वायर भी चोर काट कर ले गए। मंदिर परिसर में रात्रि को चौकीदार भी रहता है। चोर ने इस घटना को इस तरह से अंजाम दिया कि चौकीदार को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना के समय आसपास सिक्के बिखरे हुए थे। सूचना पुलिस को दी गई। सीआई सहदेव मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
मुंह पर कपड़ा बांधकर आए चोर
घटना के समय चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए और हाथ में लोहे का सब्बल ले रखा था। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर का मुख्य द्वार का कैमरा खराब पड़ा है। वहीं अंदर प्रवेश होने के बाद चोर कैमरे में नजर आ रहा। उसके बाद उसने कैमरे का केबल काटकर वारदात को अंजाम दिया। इस पर पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bundi / मालनमासी बालाजी मंदिर की दानपेटी तोड़ सवा लाख रुपए चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.