बूंदी

लालगंज के लालों के काम को मिला मुकाम, तालाब का नामकरण कर बालाजी बिराजमान

उपखंड की बामनगांव ग्राम पंचायत के लालगंज गांव के लोगों ने दस दिन में बिना किसी सरकारी सहायता के जनसहभागिता से बनाए तालाब का कार्य पूर्ण होने की खुशी के साथ शनिवार को ही बालाजी की प्रतिमा की स्थापना की।

बूंदीJan 03, 2021 / 09:47 am

Narendra Agarwal

लालगंज के लालों के काम को मिला मुकाम, तालाब का नामकरण कर बालाजी बिराजमान

नैनवां. उपखंड की बामनगांव ग्राम पंचायत के लालगंज गांव के लोगों ने दस दिन में बिना किसी सरकारी सहायता के जनसहभागिता से बनाए तालाब का कार्य पूर्ण होने की खुशी के साथ शनिवार को ही बालाजी की प्रतिमा की स्थापना की।
तालाब का निर्माण पूरा होने व बालाजी प्रतिमा की स्थापना पूर्णाहुति के आयोजन में राष्ट्रीय जल बिरादरी भी पहुंची। जल बिरादरी ने लालगंज के लालों का सम्मान किया तो तालाब निर्माण समिति ने निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। तालाब स्थल पर समारोह में उत्सव का नजारा बना रहा।
समिति ने बताया कि तालाब निर्माण पर अब तक 13 लाख रुपए खर्च हो चुके है। पास ही ग्वाला के बालाजी का चबूतरा था। जिसका जीर्णोद्धार कर बालाजी की प्रतिमा की स्थापना कर तालाब का नामकरण ग्वाला के बालाजी का तालाब किया है। तालाब निर्माण से लालगंज, भोमपुरा, बामनगांव, बम्बूली, बंजारी बावड़ी, रालड़ी, बड़ी पड़ाप, खैरूणा, बागेड़ा, भवनीपुरा, गावड़ी के नलकूपों का जलस्तर बढेगा। साथ ही चरागाह में चरने आने वाले मवेशियों को पानी मिलेगा।
एक दशक में दूसरा तालाब बना दिया
एक माह में ही गांव के माळ में सौ से अधिक नलकूपों के लिए बोर खुदाये,सभी बोर सूखें निकले। बोर खुदवाने पर पचास लाख रुपए खर्च होने के बाद भी फायदा नहीं मिला। गांव में गहराते भूजलस्तर पर चिंता के बीच व्यर्थ बहकर जा रहे बारिश के पानी को रोककर अपने खर्चे से ही गांव में एक और तालाब का निर्माण करने की जिम्मेदारी हाथ में ली। 11 वर्ष पहले भी गांव में इसी प्रकार भूजल स्तर गहराया था तो गांव के लोगों ने एक जनवरी 2009 में इसी प्रकार जनसहयोग से तालाब का निर्माण कराया था। जिससे काफी हद तक भूजल स्तर में बढ़ोतरी हुई थी। गांव में फिर भूमि के नीचे पानी नहीं बचा तो भूजल स्तर बढ़ाने के लिए अपने खर्चे से चरागाह के खाळ पर बालाजी के स्थान के पास नए तालाब के निर्माण की बीड़ा उठाया और दस दिन में ही पूरा कर दिखाया।

राष्ट्रीय जल बिरादरी ने किया सम्मान
राष्ट्रीय जल बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय, यज्ञदत्त हाडा बूंदी जिला प्रभारी विठ्ठलकुमार सनाढय ने जल राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह की ओर से तालाब निर्माण समिति के सदस्यों हरदेव नागर, मोहनलाल नागर, किशन नागर, सोहनलाल, राजूलाल, भैरूप्रकाश, शंकरलाल, मोहन पटेल, प्रकाश गुर्दिया, राधेश्याम पटेल, शम्भूलाल नागर एडवोकेट, भैरूलाल प्रजापत, भैरूलाल माली, प्रकाशचंद को जल संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने का प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

Hindi News / Bundi / लालगंज के लालों के काम को मिला मुकाम, तालाब का नामकरण कर बालाजी बिराजमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.