बूंदी

उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार में आई दरार, बना रहता है हादसे का डर

क्षेत्र के सारसला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर हालत में होने से हादसे का डर बना रहता हैं।

बूंदीJul 19, 2021 / 08:39 pm

पंकज जोशी

उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार में आई दरार, बना रहता है हादसे का डर

उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार में आई दरार, बना रहता है हादसे का डर
कापरेन. क्षेत्र के सारसला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर हालत में होने से हादसे का डर बना रहता हैं। सरपंच राधा मीणा ने जिला चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन भेजकर भवन की मरम्मत करवाने व निजी भवन का निर्माण करवाने की मांग की है। सरपंच ने बताया कि सारसला में उप स्वास्थ्य केंद्र का निजी भवन नहीं होने से काफी समय से राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन में संचालित हो रहा है।
इस भवन की समय पर मरम्मत नहीं होने और काफी पुराना होने से जर्जर हो चुका है और जगह जगह दरारें आ गई है। जिससे यहां उपचार के लिए आने वाले रोगियों, तीमारदारों व केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को भवन के गिरने व बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। सरपंच ने उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण करवाने के लिए बजट स्वीकृत कर निर्माण करवाने की मांग की है।

Hindi News / Bundi / उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार में आई दरार, बना रहता है हादसे का डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.