बूंदी

विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा, किया प्रदर्शन

कस्बे में पन्द्रह दिन से विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा को लेकर मंगलवार को भाजपा लाखेरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में करीब दो दर्जन लोगों ने 33 केवी ग्रिड पर पहुंचकर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया।

बूंदीAug 18, 2021 / 07:08 pm

पंकज जोशी

विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा, किया प्रदर्शन

विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा, किया प्रदर्शन
सहायक अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन
नोताड़ा. कस्बे में पन्द्रह दिन से विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा को लेकर मंगलवार को भाजपा लाखेरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में करीब दो दर्जन लोगों ने 33 केवी ग्रिड पर पहुंचकर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके बाद सहायक अभियंता के नाम ग्रिड पर तैनात कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 3 अगस्त को आई तेज बारिश के बाद से ही गड़बड़ा रही है। इस फीडर पर 33 केवी की लाइन लाखेरी से मेज नदी पार करके आ रही है, जो नदी में उफान आने के बाद डूब जाती है और क्षेत्र के दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। इस बार भी मेज नदी में आए उफान के कारण लाइन डूब गई थी और दोनों छोर के खंभे टूटे हुए हैं, जो दस दिन गुजरने के बाद अभी तक ठीक नहीं हुए हैं। फिलहाल नोताड़ा जीएसएस पर पापड़ी ग्रिड से 11 केवी लाइन जोड़ रखी है। इस फीडर से जुड़े गांवों में बार बार ट्रीपिंग हो रही है। वहीं वोल्टेज कम आने से रात को पंखे-कूलर भी ठीक से नहीं चल पा रहे। ग्रामीणों ने पापड़ी मेज नदी पार करने वाली लाइन के दोनों छोर पर मजबूत ऊंचाई वाले टावर लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान वार्ड पंच नरेश सेन, भाजपा युवा नेता अजय हर्षल, मनोज साहू, युवराज राठौर, ज्ञानसिंह मीणा, अखिलेश मीणा, मुकेश बैरागी, गोलू मीणा, गिरिराज गोचर आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है
मेज नदी के दोनों ओर पोल वापस लगवाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही 33 केवी से विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। जिससे बार-बार ट्रीपिंग से राहत मिलेगी। बड़े टावर मिलते ही जल्द लगा दिए जाएंगे।
अजय सोनी, सहायक अभियंता, लाखेरी

Hindi News / Bundi / विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा, किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.