बूंदी

लॉकडाउन में 40 फीसदी कचरा हुआ कम, मुस्तैदी के साथ डंटे स्वच्छता सैनिक

लॉकडाउन के बीच सफाई का काम नहीं थमा। स्वच्छता सैनिक पूरी मुस्तैदी से डंटे हैं।

बूंदीApr 24, 2020 / 06:27 pm

पंकज जोशी

लॉकडाउन में 40 फीसदी कचरा हुआ कम, मुस्तैदी के साथ डंटे स्वच्छता सैनिक

लॉकडाउन में 40 फीसदी कचरा हुआ कम, मुस्तैदी के साथ डंटे स्वच्छता सैनिक
-225 सफाई कर्मचारी नियमित कर रहे सफाई
बूंदी. लॉकडाउन के बीच सफाई का काम नहीं थमा। स्वच्छता सैनिक पूरी मुस्तैदी से डंटे हैं।लॉकडाउन में डंपिंग यार्ड में पहुंचने वाले कचरे में 40 फीसदी कमी आ गई। अभी शहर के 45 वार्डों में 225 सफाई कर्मचारी सफाई में जुटे हुए हैं, जो दो शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं।
पिछले 1 माह से पूरा जिला लॉकडाउन है। इस दौरान कई तरह से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक बदलाव है धरती पर फैलता कचरा।इसमें करीब 40 प्रतिशत कमी आ गई।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉक डाउन से पहले और उसके बाद शहर से एकत्रित होने वाले कचरे में कमी हो गई।शहर से प्रतिदिन कचरा एकत्रित कर के यार्ड में डाला जाता है। लॉकडाउन से पहले के दिनों में औसतन 40 मेट्रिक टन कचरा प्रतिदिन पहुंच रहा था। अब इसमें 40 फीसदी कमी हो गई।
सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तम्बोली ने बताया कि शहर में नियमित सफाई कर्मचारी जुटे हुए हंै। सभी ने अपनी जिम्मेदारी को संभाला हुआ है। शहर साफ रहना चाहिए।
संक्रमण मुक्त में बड़ा योगदान
शहर में जहां लॉकडाउन है, ऐसी परिस्थितियों में भी स्वच्छता सैनिक डंटे हुए हैं। कई प्रकार का खतरा उठाकर नियमित मोहल्लों, वार्डों में सेवाएं दे रहे हैं। शहर को संक्रमित मुक्त करने में इनका भी बड़ा योगदान है।
स्वच्छता के साथ सेहत
लॉकडाउन से पहले हर व्यक्ति भागदौड़ भरी जिंदगी में इस प्रकार व्यस्त था कि उसे न तो स्वच्छता की चिंता थी और न अपनी सेहत की। कोरोना महामारी ने यह सोच बदली है। घर में मौजूद लोग अब स्वच्छता के साथ सेहत का भी ध्यान रख रहे हैं।
‘हमारे सफाई योद्धा इस संक्रमण के बीच लगातार नियमित सफाई के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। नियमित शहर के सभी वार्डों में कार्य कर रहे हंै। लॉकडाउन के साथ सडक़ों की सफाई जो होती है, वह यथावत है।’
अरुणेश शर्मा, कार्यवाहक आयुक्त, नगर परिषद, बूंदी

Hindi News / Bundi / लॉकडाउन में 40 फीसदी कचरा हुआ कम, मुस्तैदी के साथ डंटे स्वच्छता सैनिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.