बूंदी

भूमिगत जल स्तर में आने लगी गिरावट, बढ़ी किसानों की चिंता

क्षेत्र में इस बार इन्द्रदेव की मेहरबानी नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। कापरेन क्षेत्र में धान व सोयाबीन की फसल का रकबा अधिक रहता ह, लेकिन इसबार बरसात की बेरुखी ने किसानों को धान व सोयाबीन से दूर होकर मक्का, ज्वार, उड़द, मूंग जैसी फसलों की जाने के लिए मजबूर कर दिया।

बूंदीJul 18, 2021 / 09:07 pm

पंकज जोशी

भूमिगत जल स्तर में आने लगी गिरावट, बढ़ी किसानों की चिंता

भूमिगत जल स्तर में आने लगी गिरावट, बढ़ी किसानों की चिंता
कापरेन. क्षेत्र में इस बार इन्द्रदेव की मेहरबानी नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। कापरेन क्षेत्र में धान व सोयाबीन की फसल का रकबा अधिक रहता ह, लेकिन इसबार बरसात की बेरुखी ने किसानों को धान व सोयाबीन से दूर होकर मक्का, ज्वार, उड़द, मूंग जैसी फसलों की जाने के लिए मजबूर कर दिया। समय निकलने के साथ ही किसानों का रुझान कम पानी वाली फसलों की ओर हो रहा। कापरेन सहित अड़ीला बोरदा माल, बलकासा, श्रीपुरा, सारसला, नोताडा, बीरज, हिंगोनिया, गरजनी आदि गांवों में खरीफ में धान व सोयाबीन की फसल ही प्रमुखता थी।
धान की रोपाई के लिए क्षेत्र के किसानों ने एक माह पहले बीज तैयार कर लिया, लेकिन अब रोपाई के लिए अच्छी बरसात नहीं हुई। जिससे किसानों ने महंगे दामों पर डीजल खरीदकर निजी ट्यूबवैल से खेतों में पानी भरकर रोपाई शुरू कर दी। लेकिन यह सौदा भी अब महंगा पड़ता दिख रहा।

 

जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता शिविर
गोठडा. ग्राम पंचायत मेण्डी में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग खण्ड बूंदी एवं प्रेरणा हुमन एण्ड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से गणेशगंज, मेंडी, लुहारिया, पायरा में जल जीवन मिशन के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें हर घर नल योजना को लेकर जानकारी दी। इस दौरान कल्याण सिंह सोलंकी, फिल्ड पेसीलीटर आशीष शर्मा, राधेश्याम प्रजापत, टीम मैनेजर शरद रेवाल आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bundi / भूमिगत जल स्तर में आने लगी गिरावट, बढ़ी किसानों की चिंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.