बूंदी

10 एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के किया सम्मान

बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद शनिवार को जिलेभर में टॉपर्स के सम्मान का दौर जारी। स्कूलों और घरों पर विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया और हौसलों बढ़ाया।

बूंदीAug 01, 2021 / 08:58 pm

Narendra Agarwal

10 एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के किया सम्मान

बूंदी. बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद शनिवार को जिलेभर में टॉपर्स के सम्मान का दौर जारी। स्कूलों और घरों पर विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया और हौसलों बढ़ाया।
विद्या भारती शिक्षा संस्थान की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक अशोक डोगरा ने माला पहनाकर सम्मान किया। विद्यालय की छात्रा आंचल सोनी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चहक अग्रवाल 98. 80, भावना बुलीवाल 98.56, इशिका पंचोली 97.20, आशा कुमारी नागर 97.20, रितिक प्रजापत 97, अलका यादव 96.80, नेन्सी गौतम 96.80, सुहानी शर्मा 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कला वर्ग में मानसी दाधीच 98.20, शिवानी कंवर 96.40, केशवकांत पंचोली 96.40, कक्षा दशमी में प्रियांशी जांगिड़ ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अध्यक्षता सत्यनारायण गोस्वामी ने की और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जीवन में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते हुए देश एवं समाज उत्थान में सहयोग प्रदान करें। संस्थान के जिला सचिव उदयप्रकाश शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। जिला एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी नाथूलाल वैष्णव, हरिनारायण दाधीच, सत्यनारायण गोस्वामी, प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा, प्रहलाद गौतम आदि मौजूद थे।
डिफेंस सैकण्डरी स्कूल का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संस्था की छात्रा शिवानी पांचाल ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। संस्था प्रधान अर्पित रावत ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया। गुरुनानक कॉलोनी स्थित सैनी कोचिंग क्लासेज निदेशक नंदलाल सैनी ने भी अव्वल आए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
गुरुनानक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में वंशिता गौड़ का क्षेत्र की महिलाओं ने सम्मान किया। वंशिता ने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बूंदी के महावीर कॉलोनी स्थित गांधी स्पोट्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 10वीं में अव्वल आए विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य खजिदुन्निसा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा निशा फातिमा ने 97, सानिया ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार 12वीं में परवान अफजल के 96.60 प्रतिशत अंक सर्वाधिक रहे।
इंद्राकॉलोनी माटूंदा रोड स्थित सेंट थोमस स्कूल का 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल शिविका पंचोली व उन्नति शर्मा ने 98 फीसदी अंक प्राप्त किए। शनिवार को सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया गया।
इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का परचम
बूंदी के इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 12वीं के वाणिज्य व विज्ञान वर्ग में अपना परचम लहराया। शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। वाणिज्य वर्ग में कीर्ति लाहोटी 92.20, राघव लखोटिया 91.80, मुदित माथुर 89.40, तमन्ना यादव 89.40, सौरभ लोहिया 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में लिपाक्षी मेहरा 94.40, अजय माहेश्वरी 93.60, हर्ष जैन 93, गौरव यादव 92, मोहम्मद फेज 91.40, तरूणी शर्मा 91.20, पुनिता शर्मा 91, अंकित गौतम 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
99 फीसदी अंक प्राप्त किए
बूंदी के विकास नगर स्थित लक्षय कॉन्वेंट सैकण्डरी स्कूल की छात्रा अक्षिका गौतम ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के डायरेक्टर मनीष नागपाल ने उज्जवल भविष्य की कामना की। इधर, केरियर पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की रागिनी कृष्णा कुमावत ने 10वीं एग्जाम में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए।
जवाहर नवोदय के 120 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लिए
जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा का 12वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में श्रेष्ठ रहा। विद्यालय के 138 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, उनमें से सभी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए। 120 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राचार्य कृष्णा राव ने बताया कि विद्यालय का परिणाम श्रेष्ठ रहा।

Hindi News / Bundi / 10 एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.