बूंदी

नवीन न्यायालय परिसर के लिए आवंटित भूमि को मंजूरी

खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने अभिभाषक परिषद बूंदी के शपथ ग्रहण समारोह में किया नवीन न्यायालय परिसर के लिए जमीन आवंटन का वादा शुक्रवार को पूरा कर दिया।

बूंदीJul 10, 2021 / 10:37 pm

पंकज जोशी

नवीन न्यायालय परिसर के लिए आवंटित भूमि को मंजूरी

नवीन न्यायालय परिसर के लिए आवंटित भूमि को मंजूरी
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने नि:शुल्क न्याय विभाग को कराई समर्पित, आइटीआइ परिसर में 45.06 बीघा भूमि न्याय विभाग को नि:शुल्क आवंटित
बूंदी. खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने अभिभाषक परिषद बूंदी के शपथ ग्रहण समारोह में किया नवीन न्यायालय परिसर के लिए जमीन आवंटन का वादा शुक्रवार को पूरा कर दिया।
खेल राज्यमंत्री ने वकीलों के हित को ध्यान में रखते हुए बूंदी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को आवंटित 70.06 बीघा भूमि में से 45.06 बीघा भूमि न्याय विभाग को नि:शुल्क आवंटित कर दी। इसके लिए कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी। इस आवंटन के बाद अभिभाषकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही नवीन न्यायालय परिसर के लिए भूमि पूजन कर नींव रखी जाएगी।

 

ग्रामीणों से मिले, मौके पर कराया समस्याओं का समाधान
रा’यमंत्री ने एक दर्जन गांवों में की जनसुनवाई
हिण्डोली. हिण्डोली विधायक व रा’यमंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को डाबेटा ग्राम पंचायत के एक दर्जन गांवों में पहुंचकर जनता से सीधे रूबरू हुए। सुनवाई में आए एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्याएं पूछी एवं अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
दोपहर ढाई बजे रा’यमंत्री चांदना आकोदा ग्राम पंचायत पहुंचे वहां से सीधे ओढ़ो का झोपड़ा, दरा का नयागांव छुराडा का झोपड़ा, सांभरवाड़ी, बालाजी नाका के लोगों से मिलते हुए डाबेटा मुख्यालय पर पहुंचे।
जहां पर आसपास से बड़ी संख्या में महिला, पुरुष समस्या लेकर आए। रा’यमंत्री ने कहा कि मौके पर समस्याओं का मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सुख दु:ख में साथ रहना ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ानयागांव बांध की नहर का मुआवजा दिलाने, अभयारण्य क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर किसानों को बैंकों से केसीसी दिलवाना। सांभरवाड़ी व झाडक़स में सडक़ निर्माण, गांव में चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण मुक्त कराने आदि मांग सामने आई। रा’यमंत्री चांदना को विषधारी माताजी मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने लड्डूओं से तोला। इस दौरान सरपंच राजभंवर कंवर, भानु प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, ब्लॉक महामंत्री रामदेव नेखाडी, राम लक्ष्मण बैरवा, नैनवां अध्यक्ष ओमप्रकाश, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bundi / नवीन न्यायालय परिसर के लिए आवंटित भूमि को मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.