बूंदी

पीने के पानी के लिए करना पड़ता है इंतजार

इंद्रपुरिया में आठ माह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को हैण्डपंप का फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूषित पानी पीने से ग्रामीणों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।

बूंदीJun 03, 2021 / 08:56 pm

पंकज जोशी

पीने के पानी के लिए करना पड़ता है इंतजार

पीने के पानी के लिए करना पड़ता है इंतजार
केशवरायपाटन. इंद्रपुरिया में आठ माह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को हैण्डपंप का फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूषित पानी पीने से ग्रामीणों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। अब सुबह शाम हैण्डपम्प पर पानी भरने के लिए लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। गांव में अत्यधिक फ्लोराइड होने से ग्रामीणों के पीने के पानी के लिए गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर जल स्वालंबन योजना के अंतर्गत नलकूप लगाया गया था। इसी से गांव तक पीने का पानी की सप्लाई की जाती है। 8 माह से नलकूप से जुड़ी पाइपलाइन टूटी हुई है। जिसे गांव में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
ग्रामीणों ने टूटी हुई पाइपलाइन को कई बार ठीक किया, लेकिन पाइपलाइन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से वह ज्यादा नहीं चल पाई। नई पाइप लाइन लगवाने के लिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत, उपखंड अधिकारी, जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
गेण्डोली. फोलाई पंचायत क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए टैंकरों से जलापूर्ति करने के आदेश के बावजूद टैंकरों से जलापूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच रामस्वरूप खींचा ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल संकट के चलते केशवरायपाटन उपखण्ड अधिकारी द्वारा 27 अप्रेल को पंचायत क्षेत्र के फोलाई ,गोठडा मोरखूंदना में दो-दो एवं कुआं गांव ,जहुरिया, गोपालपुरा, लोहली, भैंस खेड़ा, भाटिया की झोपडिय़ां, बीरमपुरा एवं जगन्नाथ पुरा में एक टैंकर प्रतिदिन जलापूर्ति करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद क्षेत्र में टैंकरों से जलापूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार करवाला की झोपडिय़ां पंचायत के आडीबाड गांव में भी आदेश के बावजूद टैंकरों से जलापूर्ति नहीं की जा रही है। वहीं गेण्डोली खुर्द पंचायत में भी टैंकरों से की जा रही जलापूर्ति अपर्याप्त होने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हैं। इस संबंध में जलदाय विभाग लाखेरी के अधिशासी अभियंता ने अनभिज्ञता जताई और अपने कर्मचारियों से जानकारी लेने को कहा।


ट्रांसफार्मर जलने से एक माह से जलापूर्ति ठप
बड़ानयागांव. सथूर महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत के हुवालियों का बाग स्थित नलकूप से नलों में जलापूर्ति के लिए लगा रखा थ्री फेज विद्युत ट्रांसफार्मर एक माह से जलने से जलापूर्ति नहीं हो रही है। कस्बे के त्रिलोक चंद भाट, बाबूलाल भाट, ओमप्रकाश भाट आदि ने बताया कि कस्बे के वार्ड संख्या 3 व 4 भट्टवाड़ा मोहल्ला के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक ट्रांसफार्मर को बदल कर जलापूर्ति सुचारू नहीं की तो ग्राम पंचायत का घेराव किया जाएगा।

Hindi News / Bundi / पीने के पानी के लिए करना पड़ता है इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.