बूंदी

जर्जर सड़क पर जताया रोष, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बीजासन माता मंदिर से लेकर सुमेरगंजमंडी तक सड़क जर्जर होने का विरोध करते हुए इंद्रगढ़ क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को इंद्रगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क की मरमत कराने एवं सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सीसी रोड का निर्माण कराने की मांग की।

बूंदीAug 16, 2021 / 08:02 pm

पंकज जोशी

जर्जर सड़क पर जताया रोष, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जर्जर सड़क पर जताया रोष, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
इंद्रगढ़. बीजासन माता मंदिर से लेकर सुमेरगंजमंडी तक सड़क जर्जर होने का विरोध करते हुए इंद्रगढ़ क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को इंद्रगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क की मरमत कराने एवं सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सीसी रोड का निर्माण कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में इंद्रगढ़ के अलावा सुमेरगंज मंडी, मोहनपुरा, बाबई, गुढ़ा, नवलपुरा, दौलतपुरा, बलवंत, शेरगंज, बालापुरा, केशवपुरा, खेड़ली माफी, महापुरा सहित दो दर्जन गांव के लोग शामिल थे। ज्ञापन में लोगों ने बताया कि सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन से लेकर बीजासन माता मंदिर तक करीब 7 किलोमीटर लंबी सड़क उखड़ गई है। सड़क में गहरे गड्ढे होने से बीजासन माता के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

आम रास्ते पर अतिक्रमण से बढ़ी समस्या
बड़ानयागांव. ग्राम पंचायत के खातीखेड़ा में आम रास्ते पर अतिक्रमण करने इन दिनों ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है। ग्रामीणों को मजबूरी में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर कई बार पंचायत को अवगत करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वार्ड पंच कजोड़ मीणा ने बताया कि अतिक्रमण से रास्ता संकरा हो गया है। बरसात के पानी की निकासी भी नहीं होने से रास्ते में पानी जमा हो रहा है। बालकों को निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं कई वाहन चालक को भी यहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Bundi / जर्जर सड़क पर जताया रोष, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.