बूंदी

पार्टी का टिकट मिला तो उत्साहित, कटने वालों में छाई मायूसी

नगर निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने वालों की शुक्रवार को अंतिम दिन होड़ रही। अपने-अपने सर्मथकों के साथ चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

बूंदीJan 16, 2021 / 08:51 pm

पंकज जोशी

पार्टी का टिकट मिला तो उत्साहित, कटने वालों में छाई मायूसी

पार्टी का टिकट मिला तो उत्साहित, कटने वालों में छाई मायूसी
बूंदी. नगर निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने वालों की शुक्रवार को अंतिम दिन होड़ रही। अपने-अपने सर्मथकों के साथ चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट में दिनभर चहल-पहल बनी रही। नामांकन दाखिल करने के लिए दोपहर बाद 3 बजे तक गहमा-गहमी रही। नामांकन के दौरान निर्दलीयों ने खूब पर्चे दाखिल किए। प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए। पार्टी से टिकट कटने वाले कार्यकर्ता मायूस नजर आए। भाजपा की एक महिला नैत्री के तो टिकट काटे जाने पर आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने खुलेआम पार्टी को परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली। कइयों ने चुनाव प्रभारी के समक्ष टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। दोनों पार्टियों के पर्यवेक्षकों ने रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष अपने प्रत्याशियों के सिम्बल जमा कराए। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने जिस प्रत्याशी का टिकट फाइनल हुआ उसे फोन पर ही नामांकन भरने की सूचना दी। बूंदी नगर परिषद में परिसीमन के बाद 60 वार्ड हो गए।
उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां, मास्क भी भूले
नामांकन दाखिल करने के दौरान खुलेआम जहां जिला मुख्यालय स्थिति जिला कलक्ट्रेट में धारा-144 व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। नामांकन जमा करने के दौरान अधिकांश प्रत्याशियों के साथ आए उनके समर्थकों के चेहरों पर भी मास्क नहीं दिखे। हालांकि कुछ प्रत्याशी मास्क लगाकर नामांकन दाखिल करते हुए नजर आए। नामांकन भरने के दौरान कुछ लोग ढोल नगाड़ों के साथ तो कोई गले में माला टांगकर दर्जनभर समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
भाजपा नैत्री ने दी चेतावनी
नगर परिषद में सदस्य के लिए टिकट नहीं मिलने से यहां भाजपा नेत्री पेंशू सिंह का रोष फूट पड़ा। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में ही भाजपा नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उन्होंने पार्टी नेताओं को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उन्होंने पार्टी नेताओं पर टिकट काटने के आरोप लगाए। सिंह लगातार चार बार से पार्षद रही।
चुनाव प्रभारी के समक्ष जताया रोष
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंबल जमा कराने आए चुनाव प्रभारी हीरालाल नागर के समक्ष कड़ा रोष जताया। उन्होंने कहा कि जब एक-दो आवेदन आने के बाद पार्टी ने तीसरे उम्मीदवार को टिकट कैसे दे दिया। जबकि एक कार्यकर्ता ने तो राष्ट्रीय नेताओं के साथ लगे फोटो चुनाव प्रभारी को दिखाए। इस पर चुनाव प्रभारी ने बैठकर बात करने की बात कही।
टिकिट चाहने वाले करते रहे लिस्ट का इंतजार
देर रात तक दोनों पार्टियों ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की। इससे कई कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वह शाम तक उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। इस मारे कई नेताओं ने तो मोबाइल फोन ही बंद कर लिए। जानकार सूत्रों ने बताया कि दोनों ही पार्टियों ने बगावत होने से बचने के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची ऐन वक्त तक जारी नहीं की। सीधे ही सिम्बल निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश कर दिए।
मैदान में निर्दलीय डटने का निर्णय
टिकट नहीं मिलने के बाद कई लोगों ने निर्दलीय डंटने का निर्णय किया। गुरुनानक कॉलोनी निवासी महेन्द्र वैष्णव ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने भरोसा देकर टिकट काट दिया। ऐसे में अब वह निर्दयीय मैदान में रहेंगे। ऐसे और भी प्रत्याशी मैदान में डंटने का ऐलान करते दिखे। हालांकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ होगी।
नैनवां में 104 ने भरे 119 नामांकन
नैनवां. नैनवां नगरपालिका के चुनाव में पार्षदों के नामांकन भरने के अंतिम दिन शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का मेला लगा रहा। कुछ प्रत्याशी तो अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर पहुंचते रहे। सुबह 11 बजे ही नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर को कार्यालय के बाहर मेले जैसा नजारा बन गया। कुछ महिला प्रत्याशी तो महिलाओं के साथ रैली के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची। इधर शुक्रवार को नगरपालिका के 25 वार्डो में 97 प्रत्याशियों ने 109 नामांकन भरे। जिसके साथ ही अब तक 25 वार्डो के लिए 104 प्रत्याशियों ने 119 नामांकन भरे गए। अंतिम दिन तक वार्ड एक में 6, दो में 5, तीन में 5, चार में 2, पांच में 4, छह में 3, सात में 8, आठ में 4, नौ में 4, दस में 5, ग्यारह में 10, बारह में 3, तेरह में 2, चौदह में 3, पन्द्रह में 4, सौलह में 3, सत्रह में 5, अठारह मेे 3, उन्नीस में 7, बीस में 4, इक्कीस में 5, बाइस में 5, तेईस में 8, चौबीस में 3 तथा पच्चीस में 8 नामांकन भरे गए।
20 वार्डों में 76 नामांकन
इंद्रगढ़. नगर पालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा। निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन दाखिल करने में पूरा जोश दिखाया। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी भले ही उनके टिकट जांच नहीं होने तक निर्वाचन विभाग ने फिलहाल घोषित नहीं किए, लेकिन नगर पालिका क्षेत्र के 20 वार्डों में 65 प्रत्याशियों ने 76 नामांकन दाखिल किए।
नामांकन भरने वालों का लगा रहा मेला
केशवरायपाटन. नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर पर नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों का मेला लगा रहा। यहां पर प्रात: साढ़े दस बजे बाद से ही नामांकन भरने वाले प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचने शुरू हो गए थे। जोश व उत्साह के साथ लोगों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। उपखंड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी एचडी सिंह के समक्ष एक- एक कर नामांकन भरने प्रत्याशी पहुंचे। उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर नामांकन भरने वाले व समर्थकों का मेला लगा रहा। थाना प्रभारी लखनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था संभालती रही
गाइडलाइन की धज्जियां
चुनावी रंग में डूबे भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों ने कोरोना महामारी की परवाह नहीं की गई। ऐसे में कोरोना नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ती रही। लोग बिना मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर पाए। भीड़ का आलम है रहा कि उपखंड अधिकारी कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
पूछते रहे, टिकट किसका हुआ फाइनल
नगर पालिका चुनाव में टिकट का बुखार लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ था कि नामांकन भरते समय भी लोग एक दूसरे से पूछते रहे कि टिकट किसका आया। जिन लोगों का टिकट कटा उनके चेहरों में मायूसी छा गई तो जिनको मिला उनके चेहरों में खुशी दिखी। टिकट से वंचित लोगों ने निर्दलीय भी दावेदारी कर दी जिससे दोनों ही पार्टियों में बागियों का खतरा उत्पन्न हो गया।
भाजपा ने जारी की 25 वार्डों की सूची
केशवरायपाटन. नगर पालिका चुनाव में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन 184 आवेदन भरे गए। यहां पर 25 वार्डों में 222 आवेदन भर चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी एचडी सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में 6, 2 में 7, 3 में 3, 4 में 6, 5 में 10, 6 में 6, 7 में 10, 8 में 7, 9 में 11, 10 में 6, 11 में 3, 12 में 6, 13 में 1, 14 में 10, 15 में 7, 16 में 7, 17 में 11, 18 में 6, 19 में 13, 20 में 7, 21 में 10, 22 में 5, 23 में 11, 24 में 9, 25 में 6 उम्मीदवारों ने भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय रुप नामांकन दाखिल किए हैं। यहां 169 लोगों ने 222 नामांकन भरे हैं। भाजपा ने शुक्रवार को 25 वार्ड के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा चुनाव प्रभारी योगेंद्र खींची ने बताया कि वार्ड संख्या 1 से मधु शर्मा, 2 से वनेश मीणा, 3 से वंदना कुश्तला, 4 से केशव शृंगी, 5 से आशीष गौतम या जितेंद्र मेघवाल, 6 भोजराज गुर्जर, 7 राजेश सैनी, 8 से कैलाश निरखी, 9 से दारा सिंह केवट, 10 से मुकेश शर्मा, 11 से गौरव मलिक, 12 से लाडकंवर, 13 से श्यामा बाई, 14 से भानू प्रकाश, 15 से शुभम शर्मा, 16 मंजूर अहमद, 17 से मदन पचेरवाल, 18 से बनजीरा, 19 से युनिश कुरैशी, 20 से यश्वी वर्मा, 21 रामनारायण मेघवाल, 22 से राजविन्ता, 23 शिवकरण पंवार, 24 से सुनीता देवी, 25 से आशीष वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
देर शाम तक हुए आवेदन
कापरेन. नगर निकाय चुनाव में शुक्रवार को आवेदन जमा करवाने का अंतिम दिन होने से नगरपालिका कार्यालय के सामने दिनभर प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। सुबह दस बजे से ही उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए पहुंचने लगे। वहीं कई उम्मीदवार पार्टी से हरी झंडी मिलने का इंतजार करते और नेताओं से सम्पर्क साधने में जुटे रहे। दोपहर बाद भी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर समय की पाबंदी को देखते हुए प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों एवं समर्थकों के साथ पालिका कार्यालय पहुंचे और आवेदन देने लगे। पार्टी के सिंबल में असमंजस की स्थिति को देखते हुए कई प्रत्याशियों ने दो आवेदन एक पार्टी से और एक निर्दलीय के रूप में भरे।
नामांकन के अंतिम दिन पालिका कार्यालय के सामने गहमा गहमी का माहौल बना रहा। अधिकतर प्रत्याशी अपने दस्तावेज तैयार कर समर्थकों के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे तो कुछ अपने एक एक प्रस्तावक के साथ पहुंचे। एक ही उम्मीदवार ढोल नगाड़ों के साथ आवेदन के लिए पहुंचा।
रिटर्निंग अधिकारी को सौंपी सूची
भाजपा व कांग्रेस के चुनाव प्रभारियों ने पालिका कार्यालय पहुंच कर अपने उम्मीदवारों की सूची रिटर्निंग अधिकारी को सौंपी। जिससे पार्टी प्रत्याशी को लेकर अंत तक असमंजस की स्थिति बनी रही। पार्टी के कई कार्यकर्ता उम्मीदवार भी बड़े नेताओं के फोन का इंतजार करते रहे और मोबाइल पर मैसेज मिलने पर आवेदन करने पहुंचे।
रिटर्निंग अधिकारी कमल मीणा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोहनलाल जैन ने बताया कि शाम को छह बजे तक 175 नामांकन जमा हो चुके हैं। शेष नामांकन जमा किए जा रहे है।
तीन पूर्व पालिकाध्यक्षों सहित एक दर्जन पूर्व पार्षदों को मिले टिकट
नैनवां. नगरपालिका आम चुनाव में दोनों ही दलों भाजपा व कांग्रेस ने नैनवां नगरपालिका के 25 वार्डों में अपने-अपने दलों के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। दोनों दलों ने तीन पूर्व पालिकाध्यक्षों, एक पूर्व पालिकाध्यक्ष के पति सहित एक दर्जन पूर्व पार्षदों को पार्टी का टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने तीन पूर्व पालिकाध्यक्षों पुखराज ओसवाल, प्रमोद जैन व गोपीलाल सैनी, पूर्व पार्षद रजनीश शर्मा व नौसरी देवी, पूर्व पार्षद आशीष जैन की पत्नी अंजू जैन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदा जोशी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिलखुश पोटर को टिकट दिया है। कांग्रेस ने भी पूर्व पालिकाध्यक्ष रूकमणी नागर के पति शिवराज नागर सहित सात पूर्व पार्षदों ओमप्रकाश गुर्जर, सुनील मारवाड़ा, शहनाज बानो, आबिद हुसैन, वीणा पाण्डेय, अमृतराज मीणा व नबील अंसारी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष नागर की पत्नी मुस्कान नागर को पार्टी प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा प्रत्याशियों की सूची
भाजपा के निकाय चुनाव प्रभारी संजीव भारद्वाज, सह प्रभारी निर्मल मालव ने नैनवां नगरपालिका ने भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसमें वार्ड एक में रामकेश, दो में जितेन्द्र भाट, तीन में रजनीश शर्मा, चार में सीमा शर्मा, पांच में अंजू जैन, छह में प्रभुलाल बैरवा, सात में पुखराज ओसवाल, आठ में प्रमोदकुमार जैन, नौ में राजेन्द्रसिंह नरूका, दस में कपिल जैन, ग्याह में ताराचंद सैनी, बारह में नौसरी देवी, तेरह में रामबाबू, चौदह में फरजाना बानो, पन्द्रह में मोनू सैनी, सोलह में रेखा साहू, सत्रह में गोपीलाल सैनी, अठारह में सरिता, उन्नीस में चंदा जोशी, बीस में मोतीलाल मीणा, इक्कीस में दिलखुश पोटर, बाइस में उम्मेद नागर, तेईस में राजूलाल, चौबीस में मोबिना व पच्चीस में करणसिंह को पार्टी का टिकट दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भारतभूषण गौतम ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसमें वार्ड एक से भूपेन्द्र साहू, दो से ओमप्रकाश गुर्जर, तीन से मुकेश शर्मा, चार से कैलाशदेवी सोनी, पांच से आशा यादव, छह से जितेन्द्र बैरवा, सात से सुनील मारवाड़ा, आठ से सुमित मारवाड़ा, नौ से सलीम पठान, दस से रवीन्द्र जैन, ग्यारह से दुर्गालाल सैनी, बारह से बीना वर्मा, तेरह से कैलाशचंद, चौदह से शहनाज बानो, पन्द्रह से आबिद हुसैन, सोलह से प्रेमबाई, सत्रह से गोविन्दलाल सैनी, अठारह से मुस्कान नागर, उन्नीस से वीणा पाण्डेय, बीस से अमृतराज मीणा, इक्कीस बलराम गुर्जर, बाइस से भारत चौधरी, तेईस से शिवराज नागर, चौबीस से शबाना व पच्चीस से नबील अंसारी को पार्टी का टिकट दिया है।
गहमा गहमी के बीच भरे गए नामांकन
लाखेरी. नगरपालिका के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल के अंतिम दिन उपखण्ड कार्यालय के सामने उम्मीदवारों की चहल पहल बनी रही। जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से ही उपखण्ड कार्यालय के सामने गहमा गहमी का माहौल शुरू हो गया। पार्टी प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में एकत्रित होना शुरू हो गए और दिनभर फार्म जमा करवाने वालों का तांता लगा रहा। अंतिम दिन 162 व्यक्तियों ने 207 फार्म भरें। कुल 177 लोगों ने 226 फार्म उम्मीदवारी के लिए भरे। सर्वाधिक फार्म वार्ड नं 19 से 11 जनों ने 13 फार्म, वार्ड नं 2 से 10 जनों ने 12 फार्म, वार्ड नं 08 से 8 जनों ने 11 फार्म भरें। वार्ड नं 06, 21, 26 में दो-दो जनों ने आवेदन भरे। वार्ड नं 1, 5,10,11, 20, 29 में 3-3 जनों ने नामांकन दाखिल किए।
यह रहेंगे भाजपा के प्रत्याशी
भाजपा के चुनाव पर्यवेक्षक विकास शर्मा, चैनसिंह राठौड़, डॉ. सत्यनारायण गौतम ने बताया कि 11 सदस्य कमेटी की सहमति से सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व देते हुए पार्टी ने वार्ड नं 1 से दीपिका शर्मा, 2 से अर्चना शर्मा, 3 से शंकुतला सुमन, 4 से मुकेश कुमार, 5 से रवि किरण सैनी, 6 से कविता सैनी, 7 से राधेश्याम मीणा, 8 से मैना बाई, 9 से शशिकांत, 10 से राजू सैनी, 11 से लेखराज पारेता, 12 से दिनेश कुमार, 13 से अशोक कुमार, 14 से रेणु हाडा, 15 से दीपक साहु, 16 से निशा जैन, 17 से कृष्णा सैनी, 18 से सरस्वती शर्मा, 19 से संदीप सिंह हाडा, 20 से नसीमबानो, 21 से महावीर गोचर, 22 से ललित कुमार महावर, 23 से विशाल मेहरा, 24 से पूनमचंद, 25 से रवि कहार, 26 से शैलेन्द्र कुमार, 27 से दिनेश कुमार वर्मा, 28 से मोनिशा, 29 से इकलेशा, 30 से यास्मीन खान, 31 से महेश कुमार 32 से शिवानी कुमारी, 33 से विनोद कुमार शर्मा, 34 नवीन कुमार यादव, 35 सेशीला कुमारी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
कांगे्रस ने छुपाई सूची, असमंजस बरकरार
पालिका चुनावों को लेकर कांगे्रस भावी बखेड़े की आशंका से उपखण्ड कार्यालय में अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जमा कराने के बाद भी छुपाती रही। चुनाव पर्यवेक्षक शिवकांत नंदवाना सहित वरिष्ठ नेताओं से बात करनी चाही तो कुछ ने तो फोन बंद कर लिए और कुछ टालते रहे। इस संबंध में नगर कांगे्रस अध्यक्ष चौथमल पंचौली ने लिस्ट उनके पास होने से इनकार कर दिया।
सिंबल जारी हो गया, फार्म ही नहीं भरवाया
लाखेरी. नगरपालिका चुनावों को लेकर टिकट वितरण की कलह के चलते भाजपा ने एक वार्ड खो दिया और जिस महिला के नाम सिंबल जारी किया है। उसने फार्म ही नहीं भरा। जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी क्षेत्र का वार्ड नं 1 से तीन जनों ने तीन नामाकंन दाखिल किए हैं। सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड से श्यामसुंदर, आशा कुमारी व अवधेश कुमार ने नामाकंन दाखिल किए हैं, जबकि भाजपा ने दीपिका शर्मा को पार्टी का सिबंल प्रदान किया है। जबकि दीपिका शर्मा ने भाजपा से फार्म ही जमा नहीं करवाया। जिससे भाजपा अब 34 वार्डों पर ही चुनाव लड़ेगी। इस संबंध में भाजपा के चुनाव पर्यवेक्षक विकास शर्मा ने बताया कि हमने सिंबल दीपिका शर्मा के नाम ही जारी किया है। आवेदन किया या नहीं किया, इसके संबंध में हमें जानकारी नहीं है। पूरे मामले से प्रदेश को अवगत करा दिया है गलती कहां हुई इसकी जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Bundi / पार्टी का टिकट मिला तो उत्साहित, कटने वालों में छाई मायूसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.