बूंदी

पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कस्बे में अभियान के तहत पंचायत के वार्ड में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तालेड़ा पूर्व सरपंच हेतराम चांदना व वार्ड पंच कमला यादव ने की।

बूंदीJun 05, 2020 / 12:25 pm

Narendra Agarwal

पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

तालेड़ा. कस्बे में अभियान के तहत पंचायत के वार्ड में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तालेड़ा पूर्व सरपंच हेतराम चांदना व वार्ड पंच कमला यादव ने की। इस दौरान प्रमोद शर्मा, मुकेश गुर्जर ने न्यू जनरेशन आर्ट ग्रुप की ओर से चलाए जा रहे एक परिवार एक पौधा अभियान के बारे में बताया। इधर, रघुनाथपुरा में सरपंच मीनाक्षी व्यास, लीलेडा व्यासान सरपंच संतोष साहू ने पौधें रोपे। शिक्षाविद् कमला यादव ने भी पौधे लगाए। ग्रुप की पहल पर कॉपरेटिव बैंक के रिटायर्ड लेखाधिकारी आरपी जैन व सन्तोष जैन ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर पौधा लगाया। थाना परिसर में थानाधिकारी रमेश तिवारी ने पौधा लगाकर स्टाफ के साथ सुरक्षा का जिम्मा लिया। साथ ही पूर्व उपप्रधान रघु शर्मा ने ट्री गार्ड लगाने का भरोसा दिलाया।
किसान संघ ने रखी किसानों की पीड़ा
तालेड़ा. भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय राजस्व प्रमुख शिवराज पुरी, जिला सहमंत्री रामनिवास भगत, तहसील अध्यक्ष भंवरलाल मीणा एवं तहसील मंत्री रामशंकर जाट ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को पत्र सौंपा और किसानों की विद्युत संबंधि समस्या को दूर करने की मांग की। साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीद, कृषि मण्डी-विपणन, सहकारी ऋण, अनुदान व बीमा क्लेम संबंधी समस्याओं को समाधान की मांग रखी।

Hindi News / Bundi / पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.