बूंदी

अभियंता व जनप्रतिनिधियों ने नलकूपों की देखी स्थिति

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नैनवां कस्बे की जलापूर्ति में सुधार के उपाय शुरू कर दिए। विभाग के अभियंता बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ पाइबालापुरा पेयजल योजना के नलकूपों में पानी की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे।

बूंदीJul 16, 2021 / 09:55 pm

पंकज जोशी

अभियंता व जनप्रतिनिधियों ने नलकूपों की देखी स्थिति

अभियंता व जनप्रतिनिधियों ने नलकूपों की देखी स्थिति
नैनवां. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नैनवां कस्बे की जलापूर्ति में सुधार के उपाय शुरू कर दिए। विभाग के अभियंता बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ पाइबालापुरा पेयजल योजना के नलकूपों में पानी की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे। विभाग के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र भागर्व, कनिष्ठ अभियंता डीपी चौधरी, नगरपालिका के उपाध्यक्ष आबिद हुसैन, राजकुमार गुर्जर व युवराज गुर्जर ने नलकूपों के साथ पम्पहाउस की मोटरों के संचालन की स्थिति देखी।
अधिशासी अभियंता ने नलकूपों का डिस्चार्ज बढ़ाने के लिए पानी दे रहे नलकूपों में पाइप बढ़ाने के निर्देश दिए। 72 घंटों पर पहुंची जलापूर्ति को 48 घंटों पर लाने के लिए पचास टैंकर बढ़ाने के भी आदेेश जारी करवाए।

 

भू-जलस्तर गिरने से जल संकट
सुवासा. क्षेत्र के बाजाड़ पंचायत के छपावदा गांव में भू-जलस्तर गिरने से जल संकट पैदा हो गया। सरकारी और निजी हेडपंप हवा फेंकने लग गए। मजबूरन लोगों को पानी की टंकी पर तडक़े से कतारों में खड़ा होना पड़ गया।
ग्रामीण रामरतन बैरवा, बद्रीलाल बैरवा, चौथमल बैरवा, अजय लाल गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर ने बताया कि गांव में पानी का स्तर डेढ़ सौ फीट नीचे चला गया। कतारों में पानी को लेकर कई बार झगड़े हो चुके। जिम्मेदार पानी के लिए टैंकर से जलापूर्ति शुरू कराएं। ग्रामीणों ने बातया कि उनकी समस्या पर गौर नहीं किया गया तो सडक़ जाम करने को मजबूर होंगे।

Hindi News / Bundi / अभियंता व जनप्रतिनिधियों ने नलकूपों की देखी स्थिति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.