बूंदी

महिला मंडल के हुए चुनाव, सुमन अध्यक्ष, एकता मंत्री बनी

शहर के चौगान जैन मंदिर में शनिवार को दिगंबर जैन खंडेलवाल (सरावगी) समाज महिला मंडल के चुनाव हुए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सुमन बाकलीवाल ने मंजू पाटनी को 47 मतों से, सचिव पद के लिए एकता पापड़ीवाल ने सीमा बाकलीवाल को 23 मतों से तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए गुणमाला छाबड़ा ने सुधा कासलीवाल को हराया।

बूंदीAug 08, 2021 / 06:10 pm

Narendra Agarwal

महिला मंडल के हुए चुनाव, सुमन अध्यक्ष, एकता मंत्री बनी

बूंदी. शहर के चौगान जैन मंदिर में शनिवार को दिगंबर जैन खंडेलवाल (सरावगी) समाज महिला मंडल के चुनाव हुए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सुमन बाकलीवाल ने मंजू पाटनी को 47 मतों से, सचिव पद के लिए एकता पापड़ीवाल ने सीमा बाकलीवाल को 23 मतों से तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए गुणमाला छाबड़ा ने सुधा कासलीवाल को हराया।
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता महेंद्र जैन व सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन बाकलीवाल, सचिव एकता पापड़ीवाल तथा कोषाध्यक्ष गुणमाला छाबड़ा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष ओमप्रकाश बडजात्या, मंत्री राजेंद्र छाबड़ा, मुनि व्यवस्था समिति के संयोजक सुरेंद्र छाबड़ा, युवा संगठन अध्यक्ष लोकेश जैन गोधा, मंत्री रवि गंगवाल, पदम कासलीवाल, उपमंत्री प्रमोद गंगवाल आदि मौजूद रहे।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
बूंदी. बूंदी के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सत्र २०२१-२२ के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रधानाचार्य एम.सी. राजोरा ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग में केंद्रीय प्रवेश पद्धति से प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर साइंस, मेकेनिकल, सिविल में आवेदन की अतिम तिथि २६ अगस्त रहेगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में (विज्ञान एवं गणित विषयों सहित) न्यूनतम ३५ प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर आवेदन के पात्र होंगे।

Hindi News / Bundi / महिला मंडल के हुए चुनाव, सुमन अध्यक्ष, एकता मंत्री बनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.