बूंदी

फसलों में खराबा होने से अन्नदाता को भरणपोषण की सताने लगी चिंता

कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में आठ दिन से चल रही बरसात के चलते खेतों में किसानों की हजारों बीघा खरीफ फसलें जलमग्न हो गई।

बूंदीAug 07, 2021 / 07:18 pm

पंकज जोशी

फसलों में खराबा होने से अन्नदाता को भरणपोषण की सताने लगी चिंता

फसलों में खराबा होने से अन्नदाता को भरणपोषण की सताने लगी चिंता
भण्डेड़ा. कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में आठ दिन से चल रही बरसात के चलते खेतों में किसानों की हजारों बीघा खरीफ फसलें जलमग्न हो गई।
किसानों ने बाजारों से महंगे दामों में खाद-बीज खरीदकर फसलों की बुवाई की थी। क्षेत्र के कई खेतों में अभी भी बुवाई नहीं हुई। कई खेतों में फसलों की बुवाई के बाद पंद्रह-बीस रोज तक बरसात नहीं होने पर भी फसलों को पानी देकर किसानों ने फसलों को बचाया था। अब बारिश लगातार चलने से खेतों में पानी भरने से किसानों की हजारों बीघा फसलें बरसाती पानी में डूबकर खराब हो गई।
नमाना. क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से हो रही लगातार बरसात के बाद खेतों में पानी भर गया और फसलें नष्ट हो गई।
भाजपा नमाना मंडल मंत्री गोरी शंकर पाराशर, बद्री मालव, नवल धाकड़, जुगराज गुर्जर ने लोकसभा अध्यक्ष से इसका सर्वे कराने की मांग की।
उन्होंने बताया कि श्यामू, मालीपुरा, हरिपुरा, लोईचा, धनातरी, किशनपुरा, गोपालनिवास, बावड़ीखेड़ा, व्यास बावड़ी, आमली, जवाहर नगर, मंडावरा, भैरूपुरा बरड व नमाना में सर्वाधिक नुकसान हुआ। किसानों के खाने के लिए भी खेतों में कुछ नहीं बचा।

Hindi News / Bundi / फसलों में खराबा होने से अन्नदाता को भरणपोषण की सताने लगी चिंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.