राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शुगरमिल में चल रही 65वीं जिलास्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल कराड़ थे।
बूंदी•Nov 22, 2021 / 04:52 pm•
Narendra Agarwal
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रिहाणा व रंगपुरिया ने मारी बाजी
केशवरायपाटन. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शुगरमिल में चल रही 65वीं जिलास्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल कराड़ थे। अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया ने की। मनोनीत पार्षद दीनबंधु गौतम, पार्षद रामसिंह गुर्जर एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखाध्यक्ष बजरंगलाल मेघवाल, ब्लॉक शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बोधेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका राधा गोस्वामी के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिहाणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रंगपुरिया ने बाजी मारी। मेजबान शुगर मिल विद्यालय ने छात्र वर्ग में द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के.पाटन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रंगपुरिया तथा छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढिय़ा रहे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखामंत्री अंकित गौतम ने किया।
Hindi News / Bundi / बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रिहाणा व रंगपुरिया ने मारी बाजी