भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ व महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर ‘एक पौधा बेटी के नाम’ अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर स्काउट गाइड की ओर से जिलेभर में निकाली गई जनचेतना यात्रा के सहभागियों तथा सहयोगियों का अभिनंदन किया गया।
बूंदी•Jul 31, 2021 / 08:43 pm•
पंकज जोशी
सामुदायिक विकास व जनजागृति में स्काउट-गाइड की भूमिका अहम
सामुदायिक विकास व जनजागृति में स्काउट-गाइड की भूमिका अहम
‘एक पौधा बेटी के नाम’ अभियान समारोह पूर्वक हुआ शुरू
बूंदी. भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ व महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर ‘एक पौधा बेटी के नाम’ अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर स्काउट गाइड की ओर से जिलेभर में निकाली गई जनचेतना यात्रा के सहभागियों तथा सहयोगियों का अभिनंदन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान थे। विभाग के जिला मुख्य आयुक्त देवी सिंह सेनानी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर, जनसंपर्क अधिकारी रचना शर्मा, स्काउट जिला सचिव ओमप्रकाश गोस्वामी एवं सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि खान ने कहा कि स्काउट गाइड सेवा व समर्पण के साथ हमेशा तत्परता से राष्ट्र विकास में अपना प्रमुख योगदान देते हैं। सामुदायिक विकास व जन चेतना कार्यों में स्काउट गाइड की सदैव अहम भूमिका रही है।
उन्होंने स्काउट गाइड प्रांगण में बेटियों के सम्मान में पौधा लगाकर ‘एक पौधा बेटी के नाम’ अभियान की शुरुआत की। जिला मुख्य आयुक्त सेनानी ने जन चेतना यात्रा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। यूनिट लीडर विश्वजीत जोशी, शंभूदयाल शर्मा, हेमराज ओड, बाबूलाल राठौर, छोटू लाल बाथरा, बसंत सिंह सैनानी, युवराज प्रजापत, लोकेश सैनी, जसपाल सिंह, राजू सैनी, लाइकुद्दीन, जगदीश प्रजापत, रजिया खातून व आतिश वर्मा, कोरोना योद्धा हंसराज चौधरी व रामकेश माली को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र भेंट किया। महिला अधिकारिता विभाग के रविराज मिश्रण, काउंसलर मोना शर्मा, नम्रता शर्मा, यूनिट लीडर प्रमोद शृंगी आदि मौजूद थे।
Hindi News / Bundi / सामुदायिक विकास व जनजागृति में स्काउट-गाइड की भूमिका अहम