स्वायत शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा शुक्रवार को बूंदी आए, यहां अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों का जायजा लिया।
बूंदी•Jul 03, 2021 / 09:46 pm•
पंकज जोशी
शहर के विकास कार्यों का लिया जायजा, आय में वृद्धि के लिए की मांग
शहर के विकास कार्यों का लिया जायजा, आय में वृद्धि के लिए की मांग
स्वायत शासन विभाग के सचिव बूंदी आए
बूंदी. स्वायत शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा शुक्रवार को बूंदी आए, यहां अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों का जायजा लिया।
देथा शहर के विभिन्न स्थानों पर गए। जहां उन्होंने जिला कलक्टर आशीष गुप्ता व नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सियोदिया से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। आयुक्त सिसोदिया ने सचिव देथा से परिषद की आय में वृद्धि के लिए शहर के मध्य स्थित पेच ग्राउंड की 11 बीघा जमीन को सब्जी मंडी के निर्माण के लिए, अहिंसा सर्किल के यहां स्थित पशु चिकित्सालय की 35 सौ वर्गमीटर भूमि, शहर के मध्य स्थित कृषि उपज मंडी की 28 बीघा 8 बिस्वा भूमि एवं बूंदी शहर में पीडब्ल्यूडी की संचालित 194 व्यावसायिक दुकानों को नगर परिषद को सौंपने की मांग रखी।
इस दौरान सभापति मधु नुवाल भी मौजूद रही। देथा से नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी भी मिले और आरयूआईडीपी की ओर से तैयार की जा रही डीपीआर पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शहर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से सडक़ें बेकार हो रही। उन्होंने शहर में हो रहे सीवरेज के कार्यों पर भी सवाल उठाए। इस दौरान पार्षद रमेश हाड़ा भी साथ थे।
Hindi News / Bundi / शहर के विकास कार्यों का लिया जायजा, आय में वृद्धि के लिए की मांग