बूंदी

सर्वे करने पहुंची कृषि विभाग की टीम

कृषि विभाग जयपुर की टीम मंगलवार को कृषि आयुक्त ओमप्रकाश के नेतृत्व में सिंचित क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद फसलों में हुए खराबे का आकलन करने पहुंची।

बूंदीAug 11, 2021 / 09:48 pm

पंकज जोशी

सर्वे करने पहुंची कृषि विभाग की टीम

सर्वे करने पहुंची कृषि विभाग की टीम
केशवरायपाटन. कृषि विभाग जयपुर की टीम मंगलवार को कृषि आयुक्त ओमप्रकाश के नेतृत्व में सिंचित क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद फसलों में हुए खराबे का आकलन करने पहुंची। टीम ने गुडली, रंगराजपुरा, अरनेठा क्षेत्र के गांव में पहुंच कर खेतों की स्थिति का जायजा लिया। सहायक कृषि अधिकारी हनुमान शर्मा ने बताया कि टीम में संयुक्त निदेशक कृषि रामवतार शर्मा व अधिकारी शामिल थे। यह टीम क्षेत्र का निरीक्षण कर राज्य सरकार को बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट पेश करेगी। टीम ने बारिश से नुकसान माना है।
कृषि आयुक्त ने लिया फसलों का जायजा
नोताड़ा. कृषि आयुक्त ओमप्रकाश ने मंगलवार दोपहर को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ देहीखेड़ा क्षेत्र में बारिश से नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान कृषि आयुक्त ने इंद्रगढ़ तहसील क्षेत्र के आजंदा, लबान, घाट का बराना में अतिवृष्टि से नष्ट फसलों को देखा। देहीखेड़ा नोताड़ा क्षेत्र में पहुंचे अधिकारियों को सरपंच राजकुमार मीणा ने अभी भी लबालब भरे खेत दिखाए। इस दौरान सरपंच मीणा सहित कांग्रेस नेता अशोक मीणा, लेखराज मीणा आदि ने मुआवजा दिलाने की मांग की। दौरे में संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा, उप निदेशक रमेश जैन, जिला विस्तार अधिकारी राधाकिशन, सहायक कृषि अधिकारी लेखराज मीणा, इंश्योरेंस कम्पनी जिला अधिकारी अभिषेक, कृषि पर्यवेक्षक हनुमान शर्मा आदि शामिल थे।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने देखा खराबा
केशवरायपाटन. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर मंगलवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने बारिश से हुए खराबे का निरीक्षण किया। विधायक चंद्रकांता मेघवाल, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, भाजपा ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने गांव का दौरा कर बारिश से हुए खराबे का निरीक्षण कर राज्य सरकार से शत प्रतिशत खराबा घोषित कर तुरंत मुआवजा जारी करने की मांग की है।

Hindi News / Bundi / सर्वे करने पहुंची कृषि विभाग की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.