बूंदी

बूंदी रेलवे स्टेशन पर लगी यूरिया व डीएपी खाद की रेक

बूंदी रेलवे स्टेशन पर दो अलग अलग राज्यों से यूरिया व डीएपी खाद की रेक लगने के बाद सोमवार को कोटा व बूंदी जिले में वितरण किया गया।

बूंदीJun 16, 2020 / 06:50 pm

पंकज जोशी

बूंदी रेलवे स्टेशन पर लगी यूरिया व डीएपी खाद की रेक

बूंदी रेलवे स्टेशन पर लगी यूरिया व डीएपी खाद की रेक
रामगंजबालाजी. बूंदी रेलवे स्टेशन पर दो अलग अलग राज्यों से यूरिया व डीएपी खाद की रेक लगने के बाद सोमवार को कोटा व बूंदी जिले में वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार बूंदी रेलवे स्टेशन पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की रेक में पंजाब के भटिंडा से 1310 मैट्रिक टन यूरिया खाद बूंदी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जिसका बूंदी जिले में 825 मैट्रिक टन निजी डीलरों को व कोटा में 485 टन यूरिया खाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार न्यूटनल डीएपी खाद की गुजरात स्थित गांधीधाम भट्ट कैंप से 1366 मैट्रिक टन डीएपी खाद रेक में बूंदी स्टेशन आया। जिसको बूंदी जिले के निजी डीलरों को वितरण किया गया ।


बजरी से भरा ट्रक पकड़ा
हिण्डोली. हिण्डोली पुलिस ने सोमवार को तालाब गांव के निकट बजरी से भरे ट्रक को पकड़ कर खनिज विभाग के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि सूचना पर ढाकनी तिराहे पर नाकाबंदी की। जहां पर एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक चालक ट्रक को बूंदी टनल की ओर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर टनल के पास ट्रक को पकड़ लिया। मौका पाकर ट्रक चालक भाग गया। मीणा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ट्रक को सदर थाने में खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना देकर कार्रवाई को कहा है। खनि अभियंता पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि हिण्डोली पुलिस ने एक ट्रक रविवार को व दूसरा सोमवार को पकड़ा था। दोनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Bundi / बूंदी रेलवे स्टेशन पर लगी यूरिया व डीएपी खाद की रेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.