बरसों पुराने रास्ते की बहाली शुरू
खटकड़ . आजादी पूर्व अजेता गांव की ओर से खेतों के मध्य होकर खटकड़ आने वाले लगभग 60 वर्ष से भी अधिक पुराने रास्ते की बहाली के प्रयास प्रशासन द्वारा शुरू कर दिए गए है। हलका पटवारी सतीश दुबे ने बताया कि खटकड़-केपाटन सडक़ निर्माण के बाद उक्त रास्ते से लोगों का आना जाना बन्द सा हो गया था। ऐसे में किसानों द्वारा राजस्व नक्शे के अनुसार पगडंडी को हांक कर खेतों में शामिल कर लिया था। अब इसे बहाल किया जा रहा है। रास्ता बहाली के चलते किसानों को अपने खेत तक ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य साधन ले जाने में आने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।