भाजपा किसान मोर्चा नेता अनिल जैन व भाजपा नेता निर्मल मालव की अगुवाई में सोमवार को तालेड़ा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कक्ष में एक घंटे धरना दिया। तालेड़ा मुख्य बाजार के की करीब 3 किलोमीटर की सडक़ को पूर्ण रूप से दुरुस्त कराने की मांग रखी।
बूंदी•Jul 06, 2021 / 09:33 pm•
पंकज जोशी
भाजपा नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सइएन के कक्ष में दिया एक घंटे धरना
भाजपा नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सइएन के कक्ष में दिया एक घंटे धरना
तालेड़ा मुख्य बाजार की सडक़ नहीं बनने से आक्रोश
बूंदी. भाजपा किसान मोर्चा नेता अनिल जैन व भाजपा नेता निर्मल मालव की अगुवाई में सोमवार को तालेड़ा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कक्ष में एक घंटे धरना दिया। तालेड़ा मुख्य बाजार के की करीब 3 किलोमीटर की सडक़ को पूर्ण रूप से दुरुस्त कराने की मांग रखी।
भाजपा नेता जैन ने बताया कि पिछले 2 साल से कस्बे की सडक़ पूरी तरीके से खराब पड़ी है, कई बार पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को चेता दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। इस दौरान मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खटीक, मनोज बोकन, जीतू शर्मा, जुगराज सुमन मौजूद थे। जैन ने बताया कि जल्द ही इस सडक़ को दुरुस्त नहीं किया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करेंगे। इस पर पीडब्ल्यूडी अभियंता ने आश्वासन दिया कि अभी सरकार के पास बजट की कमी है और प्रपोजल बनाकर सरकार को भेज रखा है जैसे ही स्वीकृति आएगी नया रोड बना दिया जाएगा। उन्होंने सात दिवस में पेचवर्क कराने का आश्वासन भी दिया। तब भाजपा कार्यकर्ता धरने से उठे।
Hindi News / Bundi / भाजपा नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सइएन के कक्ष में दिया एक घंटे धरना