बूंदी

बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों पर कॉलेज डाल रहे आर्थिक बोझ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और बीएड एवं डीएलइएड विद्यार्थियों की मांग रखी।संगठन के जिला संयोजक सुमित आर्य की अगुवाई में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

बूंदीJul 16, 2021 / 09:47 pm

पंकज जोशी

बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों पर कॉलेज डाल रहे आर्थिक बोझ

बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों पर कॉलेज डाल रहे आर्थिक बोझ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बूंदी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और बीएड एवं डीएलइएड विद्यार्थियों की मांग रखी।
संगठन के जिला संयोजक सुमित आर्य की अगुवाई में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है, ऐसे में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की ओर से अंतिम वर्ष की फीस जमा कराने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जबकि बीएड के छात्रों ने प्रथम वर्ष की फीस 36600 फरवरी माह 2021 में जमा करवाई है। ऐसे में अंतिम वर्ष की जुलाई में दोबारा फीस जमा कराना संभव नहीं है।
इसलिए फीस जमा कराने की तिथि आगे बढ़ाई जाए या फीस में छूट मिले। इकाई अध्यक्ष राहुल सोनी एवं योगेश ने बताया कि डीएलइएड के छात्रों की मांग है कि 2019 में पाठयक्रम में प्रवेश लिया था, जबकि पाठयक्रम अवधि दो वर्षीय ही है, जबकि तीसरे वर्ष भी पाठयक्रम भगवान भरोसे चल रहा है। ऐसे में पाठयक्रम की परीक्षा जल्द आयोजित करवाई जाए, जिससे छात्रों को 2021 की रीट भर्ती परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके। ज्ञापन की प्रति जिला कलक्टर को सौंपी। इस दौरान अंतिमा नागर, इल्मा, आर्यन माहेश्वरी, हरिओम लोधा, देवराज मीणा, अंतिम राजवंशी, कमल नामा, रामकल्याण गुर्जर, गुलाबशंकर वर्मा, अंतिमा नागर, कुलदीप जोनवाल, यशस्वी जांगिड़ आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bundi / बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों पर कॉलेज डाल रहे आर्थिक बोझ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.