बूंदी

सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक आंदोलन पर उतरे

कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के आह्वान पर यहां खोजागेट स्थित कृषि कार्यालय पर मंगलवार को धरना दिया। कृषि उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें रखी।

बूंदीAug 11, 2021 / 09:44 pm

पंकज जोशी

सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक आंदोलन पर उतरे

सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक आंदोलन पर उतरे
बूंदी . कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के आह्वान पर यहां खोजागेट स्थित कृषि कार्यालय पर मंगलवार को धरना दिया। कृषि उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें रखी।
ज्ञापन में बताया कि कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के आह्वान पर सभी सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक विभागीय सोशल मीडिया पर जवाब नहीं देंगे। कृषि पर्यवेक्षकों की मांगों का समाधान होने तक सभी विभागीय सोशल मीडिया से दूर रहेंगे। दूसरे चरण में 16 अगस्त से सभी सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने यहां अपनी 18 सूत्रीय मांग पत्र के साथ आयुक्त के नाम आंदोलन का नोटिस भी सौंपा। समिति के संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा व रघुवीर सिंह शेखावत, संयोजक अमर सिंह सहारण व शंकरलाल गौड़ आदि मौजूद रहे।

 


राजस्थान सिविल सेवा अंशदायी पेंशन नियम 2005 को निरस्त करने की मांग
बूंदी. न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉय फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सिविल सेवा अंशदायी पेंशन नियम-2005 को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकर्ता रेडक्रॉस भवन के बाहर एकत्र हुए। यहां से जिला संयोजक लोकेश जैन की अगुवाई में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश संयुत सचिव सुगनचंद मीणा, प्रदेश सचिव रितेश सोनी, प्रदेश सह सचिव नावेद अंसारी, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित, राकेश चंदेल, मनीष जैन, शैतान मीना, सुरेश गौतम आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bundi / सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक आंदोलन पर उतरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.