बूंदी

अवैध खनन क्षेत्रों में पहुंचे सीसीएफ-डीएफओ…फिर हुआ कुछ ऐसा…

डाबी वन क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को रोकने के वन विभाग के अभियान के तहत बुधवार को मुख्य वन संरक्षक मनोज पाराशर व उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार डाबी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चार जिलों के गश्ती दल के साथ माला की मुई, कालीघाटी, बडफू, खेड़ा आदि खनन प्रभावित क्षेत्रों में गश्त की।

बूंदीJul 01, 2021 / 09:22 pm

पंकज जोशी

अवैध खनन क्षेत्रों में पहुंचे सीसीएफ-डीएफओ…फिर हुआ कुछ ऐसा…

अवैध खनन क्षेत्रों में पहुंचे सीसीएफ-डीएफओ…फिर हुआ कुछ ऐसा…
डाबी में कर्मचारियों को दिए निर्देश
बूंदी. डाबी वन क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को रोकने के वन विभाग के अभियान के तहत बुधवार को मुख्य वन संरक्षक मनोज पाराशर व उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार डाबी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चार जिलों के गश्ती दल के साथ माला की मुई, कालीघाटी, बडफू, खेड़ा आदि खनन प्रभावित क्षेत्रों में गश्त की। इस दौरान सहायक वन संरक्षक चंद्रमोहन गुप्ता, वन मंडल के अधीन सभी क्षेत्रीय वन अधिकारी भी साथ रहे। गौरतलब है कि लगातार डाबी वन क्षेत्र में हो रहे खनन को लेकर यहां गत कुछ दिनों से बूंदी सहित कोटा, बारां, झालावाड़ का गश्ती दल दिन-रात गश्त कर रहा है।
ड्रोन का दिया प्रशिक्षण
बुधवार को पहुंचे अधिकारियों के सामने वनकर्मियों को ड्रोन का प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्हें ड्रोन से क्षेत्र की निगरानी करने के बारे में बताया गया। कर्मचारियों ने प्रशिक्षण की बारीकियों को समझा। डीएफओ जोरिहार ने बताया कि अवैध खननकर्ताओं पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Hindi News / Bundi / अवैध खनन क्षेत्रों में पहुंचे सीसीएफ-डीएफओ…फिर हुआ कुछ ऐसा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.