बूंदी

आंगनबाड़ी केंद्र क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का बना भय

उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सखावदा के बडगांव में आंगनबाडी केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहने लग गई।

बूंदीAug 01, 2021 / 08:11 pm

पंकज जोशी

आंगनबाड़ी केंद्र क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का बना भय

आंगनबाड़ी केंद्र क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का बना भय
लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सखावदा के बडगांव में आंगनबाडी केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहने लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के मध्य में बना आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करीब 10 वर्ष पहले हुआ था। जो अब जर्जर हो गया। भवन का एक हिस्सा धंस गया। भवन की छत में व दीवारों में दरारें आ गई। बरसात के दौरान पानी टपकने से फर्श में गड्ढे हो गए। ग्रामीण हनुमान गुर्जर ने बताया कि यहां पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरित करने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहने लग गई। गर्भवती भी जांच के लिए आती हैं।

 


अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों ने छीना गरीब विद्यार्थियों का पढ़ने का हक
केशवरायपाटन. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर जिले के हिंदी माध्यम के विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में रूपांतरित करने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने पृथक से अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालय खोलने की मांग की। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि राज्य में तीन वर्षों से हिंदी माध्यम के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से कतिपय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम का नाम देकर महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में रूपांतरित कर दिया।
सरकार का यह निर्णय उचित नहीं। इससे कई विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो गए। सरकार ने इन विद्यालयों में सीटों का निर्धारण कर दिया, जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिहाज से कतई उचित नहीं रहा। सामरिया ने पत्र में उक्त निर्णय को निरस्त करने की मांग की।

Hindi News / Bundi / आंगनबाड़ी केंद्र क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का बना भय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.