scriptयहां नानी बाई कर रही कृष्णा का इंतजार…कौन भरेगा परिषद के खाली खजाने को… | bundi nagar parishad ka khajana khali karmiyon ko rahat ya preshani | Patrika News
बूंदी

यहां नानी बाई कर रही कृष्णा का इंतजार…कौन भरेगा परिषद के खाली खजाने को…

खाली है खजाना, आसान नहीं होगा चुनौतियों से पार पाना-हर महिने कर्मचारियों की तनख्वाह पर खर्च होंगे 1 करोड़ 25 लाख,343 कर्मचारी होंगे लाभान्वित,

बूंदीJan 21, 2018 / 01:44 pm

Suraksha Rajora

bundi nagar parishad ka khajana khali karmiyon ko rahat ya preshani
बूंदी. भले ही राज्य सरकार की ओर से 7वें वेतनमान का लाभ कर्मचारियों को जनवरी 2017 से देने की घोषणा के तहत नगर परिषद प्रशासन अपने कर्मचारियों को इस माह की सेलरी नए वेतनमान के मुताबिक देने की तैयारियों में लगी हुई हो, लेकिन परिषद के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि परिषद का खजाना ही खाली है।ऐसे में कर्मचारियों को पूर्व का वेतनमान ही नहीं पा रहा है तो नये वेतनमान का लाभ कैसे मिल पाएगा
यह भी पढ़ें

सरकार हो गई ऑनलाइन, विभाग अब तक बैलगाड़ी पर,400 कर्मचारियों का वेतन अटका…

परिषद के कोष में इतना बजट नहीं की कर्मचारियों को बढ़ी हुई सेलरी का लाभ दिया जाए। वर्तमान में ही लाले पड़े हंै। खजाने में 20 से 25 लाख रुपए है और करोड़ों की वसूली बकाया चल रही है। ऐसे में परिषद फरवरी में कर्मचारियों के खातों में बढ़ी हुई तनख्वाह कैसे जमा करेगी। लेखा शाखा वेतन फिक्सेशन का काम भी पूरा नहीं कर प।ई
यह भी पढ़ें

स्वच्छता सर्वेक्षण की तिथि निर्धारित, 22 जनवरी को बूंदी आएगी टीम, लेगी फीडबैक


नगर परिषद कर्मियों को सातवें वेतन का लाभ देने के निर्णय से करीब 343 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। परिषद पर इससे करीब 45 लाख रुपए महीने का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। इसके अलावा एरियर के रूप में करीब 20 लाख का भुगतान किया जाएगा।

परिषद कोष पर सालाना करीब 7 करोड़ 20 लाख का अतिरिक्त भार


लेखा अधिकारियों के मुताबिक परिषद में सफाईकर्मी को इससे सीधे तौर पर 5 से 6 हजार रुपए और अधिकारियों को 10 से 15 हजार रुपए के बीच लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अब तक यदि किसी सफाईकर्मियों को न्यूनतम 25 हजार रुपए मिल रहे थे, जो अब बढकऱ करीब 30 हजार रुपए हो जाएंगे।इसी तरह अधिकारियों को यदि न्यूनतम 56 से 60 हजार रुपए मिल रहे थे जो अब 70 से 75 हजार रुपए जमा होंगे।

9 माह का एरियर तीन किश्तों में-


सातवें वेतनमान की घोषणा के साथ ही सरकार ने एक जनवरी 2017 से 20 सितम्बर 2017 तक के एरियर का भुगतान तीन किश्तों में करने के आदेश दिए। इसमें पहली किश्त अप्रेल 2018 में, दूसरी किश्त जुलाई 2018 में और तीसरी किश्त अक्टूबर 2018 में कर्मचारियों के खातों में जमा होगी।

अब होगी बढोत्तरी


सरकार के इस निर्णय का सीधा असर नगर परिषद कर्मियों के वेतन पर भी पड़ेगा। उनके खातों में करीब 14.22 प्रतिशत की दर से अधिक राशि जमा होगी। ऐसे में कुल तनख्वाह करीब 1 करोड़ 25 लाख हो जाएगी।

तीन माह का एरियर परिषद कोष से


जनवरी से सितम्बर का एरियर खातों में तीन किश्त में जमा कराएगी। जबकि अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2017 का करीब 60 लाख रुपए का एरियर परिषद को अपने कोष से करना होगा।
महावीर मोदी, सभापति, ने कहा कि कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के मुताबिक बढ़ी हुई तनख्वाह मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।परिषद के कोष से ही कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा, लेकिन फिलहाल बजट की कमी है।

विनोद शर्मा, कैशियर ने बताया कि कर्मचारियों के फिक्सेशन के बाद ही वेतनमान दिया जाएगा। फिलहाल आय का 10 प्रतिशत वेतनमान बढकऱ दिया जाएगा। परिषद का कोष खाली है। कर्मचारियों को बकाया वेतनमान के लिए 65 लाख रुपए ओर चाहिए।

नगर परिषद, बूंदी कार्यवाहक आयुक्त,अरुणेश शर्मा का कहना है कि परिषद को अब अपने कोष को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। इसके लिए इनकम सोर्स पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। जिला कलक्टर से मिलकर चर्चा की है।कृषि भूमि नियमन, सिवायचक कलक्टर को इसके लिए बोला है। यूडी टैक्स की रिकवरी, होटल पंजीयन सहित अन्य सोर्स पर ध्यान देने की जरूरत है।

Hindi News / Bundi / यहां नानी बाई कर रही कृष्णा का इंतजार…कौन भरेगा परिषद के खाली खजाने को…

ट्रेंडिंग वीडियो