27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर : ऑटो में बैठकर आ रही महिला के गले से सोने की चेन पार

ऑटो में बैठी युवतियों पर संदेह

less than 1 minute read
Google source verification
Gold chain stolen from woman

Gold chain stolen from woman

शहर के भोईवाड़ा क्षेत्र की निवासी एक महिला के गले से शुक्रवार सुबह सोने की चेन पार हो गई। महिला ऑटो में सवार होकर घर लौट रही थी। उसी ऑटो में मार्ग में तीन युवतियां भी सवार हुई थी। महिला घर पहुंची तो गले से चेन नदारद पाई। महिला ने बीच ऑटो में सवार तीन अज्ञात युवतियों पर संदेह जताया है। पुलिस ने अज्ञात युवतियों की खेाजबीन भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

भोईवाड़ा निवासी तुलसीदेवी (55) पत्नी मांगीलाल भोई सुबह आठ बजे सब्जी बेचने पुराना बस स्टैण्ड सब्जी मण्डी गई थी। करीब ग्यारह बजे वह ऑटो में सवार होकर घर लौट रही थी। मार्ग में सोनिया चौक से तीन अज्ञात युवतियां ऑटो में सवार हुई। यह युवतियां कानेलापोल दरवाजे पर उतर गई। इसके बाद तुलसी देवी घर पहुंची तो गले में पहनी डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन नदारद पाई।

वह वापस सब्जी मण्डी पहुंची तथा पूछताछ एवं तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। उसे ऑटो में बैठी युवतियों पर संदेह हुआ। तुलसी देवी अपनी पुत्री विद्या के साथ कोतवाली पहुंची तथा घटनाक्रम से अवगत कराया। इस पर पुलिस उसे अपने साथ लेकर अज्ञात युवतियों की तलाश में प्रमुख स्थानों एवं उदयपुर मार्ग तरफ ले गई, लेकिन अज्ञात युवतियां नजर नहीं आई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

image