पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि अवैध बजरी के मामले में जब्बार को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सीबीआई ने की थी। पुलिस ने बताया कि करीब 9 माह से जेल में बंद जब्बार की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत पर वह गांव आया था। गांव के युवाओं ने जब्बार की जमानत पर खुशी मनाकर तालाब गांव में हाइवे पर जुलूस निकाला, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
ऐसे में पुलिस ने जब्बार, सलमान, शकील व नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां पर 50-50 हजार के जमानती मुचलके पेश नहीं करने पर चारों आरोपियों को न्यायिक की परीक्षा में भिजवा दिया। ज्ञात रहे जब्बार प्रकरण के बाद यहां पर अवैध बजरी के मामले में सीबीआई की इंट्री हो गई थी।