रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता एस के झा ने बताया कि फ्लाईओवर का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है और अब वाहन फाटक की अपेक्षा फ्लाइओवर से रेल लाइन पार कर रहे है। इसलिए इस फाटक को स्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया है और फाटक की ओर जाने वाली सड़क पर कांटेदार झाड़ियां डाल कर रास्ता भी बंद कर दिया गया है। फिलहाल वहां कर्मचारी नियुक्त रहेंगे।
एक दशक से अधिक समय से है अपूर्ण
जानकारी अनुसार करीब ग्यारह वर्ष पूर्व यहां फाटक पर वाहनों के दबाव को देखते हुए रेलवे व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से यंहा फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शुरू किया था, लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक भी पूर्ण नहीं हो पाया और फ्लाईओवर को दोनों तरफ से अभी भी मेगा हाइवे सड़क से डामरीकरण कर जोड़ने का कार्य शेष है, लेकिन वाहन चालकों ने फाटक पर लगने वाले जाम से निजात के लिए इस उपयोग शुरू कर दिया था और अब फाटक के बन्द होने सभी वाहन फ्लाइओवर से ही निकलने लगे है।
जानकारी अनुसार करीब ग्यारह वर्ष पूर्व यहां फाटक पर वाहनों के दबाव को देखते हुए रेलवे व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से यंहा फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शुरू किया था, लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक भी पूर्ण नहीं हो पाया और फ्लाईओवर को दोनों तरफ से अभी भी मेगा हाइवे सड़क से डामरीकरण कर जोड़ने का कार्य शेष है, लेकिन वाहन चालकों ने फाटक पर लगने वाले जाम से निजात के लिए इस उपयोग शुरू कर दिया था और अब फाटक के बन्द होने सभी वाहन फ्लाइओवर से ही निकलने लगे है।
फाटक स्थाई रूप से बंद
लाखेरी. कोटा लाखेरी रोड पर स्थित पापड़ी रेलवे समपार फाटक को रेलवे विभाग द्वारा स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। जानकारी अनुसार कोटा-मथुरा खण्ड पर लबान एवं लाखेरी रेलवे स्टेशन के मध्य समपार फाटक के स्थान पर आरओबी. (ओवर ब्रिज) बनने के कारण यातायात ब्रिज के ऊपर होकर निकलने से समपार फाटक संख्या 136 डब्ल्यू को स्थाई रूप से बन्द कर दिया गया है।
लाखेरी. कोटा लाखेरी रोड पर स्थित पापड़ी रेलवे समपार फाटक को रेलवे विभाग द्वारा स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। जानकारी अनुसार कोटा-मथुरा खण्ड पर लबान एवं लाखेरी रेलवे स्टेशन के मध्य समपार फाटक के स्थान पर आरओबी. (ओवर ब्रिज) बनने के कारण यातायात ब्रिज के ऊपर होकर निकलने से समपार फाटक संख्या 136 डब्ल्यू को स्थाई रूप से बन्द कर दिया गया है।