आज जब बूंदी जिले के सुवासा में 4 फीट लंबा इंडियन रेट स्नेक एक परिवार के घर में घुस आया, तब दुर्गा लाल मीणा ने महज 5 मिनट में उसे पकड़ लिया। उनके लिए यह कोई नई बात नहीं थी, लेकिन उनके हर रेस्क्यू में एक अनजान डर और जोखिम रहता है। दुर्गा अब तक 123 बार सांपों द्वारा काटे जा चुके हैं और दो बार तो हालत इतनी गंभीर हुई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
दुर्गा मीणा बताते हैं कि सांप को पकडऩा जितना कठिन होता है, उतना ही ज़रूरी है सांपों को न मारना। वे प्रकृति के संतुलन के संरक्षक होते हैं, और इसलिए दुर्गा मीणा उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ते हैं।
यहां देखें पूरा वीडियो: