बूंदी

15 किलोमीटर की जंगल सफारी का नया रूट हुआ शुरू

बूंदी महोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियों के तहत रामगढ़ वन्य जीव अभयारण्य में नए रूट की शुरूआत की गई है।

बूंदीNov 20, 2024 / 07:08 pm

पंकज जोशी

बूंदी. जंगल सफारी को हरीझंड़ी दिखाकर रवाना करते जिला कलक्टर, सभापति व अन्य।

बूंदी. बूंदी महोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियों के तहत रामगढ़ वन्य जीव अभयारण्य में नए रूट की शुरूआत की गई है। जिला कलक्टर ने 15 किलोमीटर के रूट का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले बूंदी उत्सव में देशी विदेशी सैलानियों का पूरा एक दिन जंगल सफारी के नाम रहेगा।
उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से इस कार्य पर काफी मेहनत की गई, जो सराहनीय है। जंगल सफारी के नए रूट पर सैलानी सूरज छतरी, शिकार बुर्ज, प्राकृतिक ऐतिहासिक विरासत और वन्यजीव का अवलोकन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जंगल सफारी को ठीकरदा तालाब तक बढ़ाने की कार्य योजना तैयारी की जा रही है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सूरज छतरी और शिकार बुर्ज का अवलोकन किया। उन्होंने सूरज छतरी के जीर्णोद्धार के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा भी की। इस अवसर पर उपवन संरक्षक आरवीटीआर संजीव शर्मा ने बताया कि नौका विहार के लिए 225 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि जंगल सफारी के नए रूट और बोटिंग सुविधा शुरू होने से यह क्षेत्र पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड, रेंजर हेमंत, पुरूषोत्तम लाल पारीक, पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक विठठ्ल सनाढ्य, आनंद सनाढ्य, सर्वदमन शर्मा, युधिष्ठिर आदि मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / 15 किलोमीटर की जंगल सफारी का नया रूट हुआ शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.