इस मामले को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा निगम के अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी पोल को नहीं बदलने से अब हादसा गठित होने से के इनकार नहीं किया जा सकता। जबकि कुछ दिनों पूर्व 11 केवी विद्युत केवी लाइन का तार टूटने के बाद एक महिला व तीन बच्चों की मौत हो जाने के बाद भी निगम के कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। उक्त 11 केवी लाइन के कई बार तार टूट जाते है।
गर्मी के समय लाइन से लाइट स्पार्क हो जाने से रामकिशोर का 2 ट्रॉली भूसा जल गया था। ग्रामीणों रामकिशोर, दुर्गेश, दशरथ, सुरेश, मोहन ने बताया कि पोल नही बदला गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।