बूंदी

68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन,विजेताओं को किया पुरस्कृत

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय 68 वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को विकास नगर बालिका सीनियर स्कूल में हुआ।

बूंदीSep 20, 2024 / 12:13 pm

Narendra Agarwal

विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए

बूंदी. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय 68 वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को विकास नगर बालिका सीनियर स्कूल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक सतीश जोशी थे अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद शांति सोनी व अभिषेक जैन रहे। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य मनीषा जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
शारीरिक शिक्षक जावेद ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 17 वर्ष में राजकीय सीनियर स्कूल गोठड़ा प्रथम, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना द्वितीय,19 वर्ष में राजकीय सीनियर स्कूल माटूंदा प्रथम,राजकीय सीनियर स्कूल चितावा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी विजेता टीमों को मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संचालन अशोक उपाध्याय ने किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रजतग्रह में चल रही तीन दिवसीय 68 वीं जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। जिसमें 17 वर्षीय (छात्र वर्ग) में आर्यन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल केशवरायपाटन प्रथम,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेंच की बावड़ी द्वितीय,17 वर्ष की (छात्रा वर्ग) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामचंद्र जी का खेड़ा प्रथम व द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चतुर्वेदी थे।
अध्यक्षता संस्था प्रधान नाजीया खानम ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ.दिनेश शर्मा व नरेंद्र सिंह सोलंकी रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका सिटी में 68 वी जिला स्तरीय चार दिवसीय 17 से 19 वर्षीय छात्र छात्राओं की योगासन प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद बबीता दाधीच थी। अध्यक्षता पार्षद मीना सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि लोकेश दाधीच एवं रेणु परिहार रहे।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य इंद्रनारायण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निज्जू निम्बार्क,आशा योगेश्वर, कृष्णा गोचर ने निभाई। 17 वर्ष (छात्रा वर्ग) में महात्मा गांधी स्कूल कापरेन प्रथम,महात्मा गांधी तालेड़ा द्वितीय,(छात्र वर्ग) में कापरेन प्रथम, द्वितीय लोइचा, 19 वर्षीय (छात्रा वर्ग) में प्रथम कापरेन द्वितीय रामगंज रही। संचालन सहायक प्रशानिक अधिकारी विप्लव ङ्क्षसह ने किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा घोलो में जिला स्तरीय टेबल टेनिस 14 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य चयनकर्ता नूतन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजेता के सरपंच कन्हैया लाल मीणा थे। संयोजक प्रधानाध्यापक नाथूलाल वर्मा ने स्वागत किया। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम रामपुरा घोलों की टीम व द्वितीय स्थान पर डी की टीम रही।

Hindi News / Bundi / 68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन,विजेताओं को किया पुरस्कृत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.