गांव में एक मात्र प्राथमिक विद्यालय है। शिक्षा की ललक के चलते गांव से बाहर रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी शिक्षक बनने में कामयाब रहे। शिक्षा व सामाजिक जागृति मंच से जुड़े व्याख्याता राधेश्याम मीणा ने बताया की 2023-24 में गांव के 6 लाल कालूलाल मीणा, नंदकिशोर मीणा, शैतान सिंह मीणा, नरेश मीणा, जीतराम मीणा, बंटी कुमार मीणा शिक्षक बने है।
यह भी पढ़ें