विवाहिता का पति नरेंद्र कुशवाह उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई का रहने वाला है। जो दो वर्ष से नैनवां में पानी-पतासी का ठेला लगाता है। नरेंद्र देइपोल नाका के पास एक मकान में किराए के दो कमरे में पत्नी, 11 वर्ष की बहिन के साथ रहता है। सुबह पति तो पतासी बनाने के लिए तेल लेने बाजार गया हुआ था। बहिन कमरों के बाहर झाड़ू लगा रही थी, उसी समय विवाहिता एक कमरे में गेट के अंदर से कुंदी लगाकर फंदे पर झूल गई। बहिन ने खिड़की में से देखा तो भाभी फंदे पर झूली नजर आई। वह चिल्लाई तो मोहल्ले लोग भी आ गए। ग्लैण्डर से कमरे के गेट के कब्जे काटकर गेट खोला। विवाहिता को फंदे से उतारकर उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें