एनएच 148 डी (उनियारा से गुलाबपुरा) गुजरते वर्ष 2024 का अंतिम माह दिसम्बर का कई जिंदगियों के लिए अंतिम दिन बन गया। दिसम्बर माह में 11 से 26 दिसम्बर के बीच 15 दिनों में पांच दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। हादसों में किसी का लाल तो, किसी का सुहाग उजड़ गया तो किसी के सिर से पिता साया उठ गया।
बूंदी•Dec 29, 2024 / 11:58 am•
Narendra Agarwal
नैनवां। एनएच 148डी पर कीरो का झोपड़ा के पास बनी घुमावदार सडक़।
Hindi News / Bundi / 15 दिन में 5 दुर्घटनाएं, 5 जिंदगियां खत्म, ब्लॉक स्पॉट नहीं किए चिह्नित