बूंदी

23 बीघा में फसल हुई जलमग्न, मौके पर पहुंचे सीएडी विभाग के अधिकारी

सुवासा लाडपुर की तरफ आ रही नहर मंगलवार को ओवरफ्लो होने से 4 किसानों की 23 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया था

बूंदीJan 09, 2025 / 05:37 pm

पंकज जोशी

सुवासा. ओवरलो हुई नहर का निरीक्षण करते सीएडी विभाग के एसई।

सुवासा. सुवासा लाडपुर की तरफ आ रही नहर मंगलवार को ओवरफ्लो होने से 4 किसानों की 23 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया था, जिसे सीएडी विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को पानी के वेग को कम कर मिट्टी की कट्टे लगाकर ओवरफ्लो पानी को बंद कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे सीएडी विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को नहर में ज्यादा पानी आने से चैन संया 240 सुवासा डिस्ट्रीब्यूटर के बीच नहर से पानी ओवरफ्लो हो गया और खेतों की ओर जाने लगा इसकी सूचना किसानों के द्वारा मंगलवार को सीएडी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई और अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया की पानी कम कर दिया जाएगा, लेकिन बुधवार तक भी नहर का पानी कम नहीं हुआ और सुबह जब किसान खेत पर पहुंचे तो बृज किशोर सुखाड़िया की 5 बीघा, बीरधीलाल मीना की 10 बीघा, पुरुषोत्तम की 6 बीघा, बनवारी गोस्वामी की 2 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / 23 बीघा में फसल हुई जलमग्न, मौके पर पहुंचे सीएडी विभाग के अधिकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.