जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को नहर में ज्यादा पानी आने से चैन संया 240 सुवासा डिस्ट्रीब्यूटर के बीच नहर से पानी ओवरफ्लो हो गया और खेतों की ओर जाने लगा इसकी सूचना किसानों के द्वारा मंगलवार को सीएडी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई और अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया की पानी कम कर दिया जाएगा, लेकिन बुधवार तक भी नहर का पानी कम नहीं हुआ और सुबह जब किसान खेत पर पहुंचे तो बृज किशोर सुखाड़िया की 5 बीघा, बीरधीलाल मीना की 10 बीघा, पुरुषोत्तम की 6 बीघा, बनवारी गोस्वामी की 2 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया।