सदर थाना पुलिस ने बताया कि शिव शक्ति का खेड़ा गांव निवासी सुरेश गुर्जर का रात को कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज के नीचे निकट शव बरामद हुआ। गुरुवार रात को ही उसका चचेरा भाई धर्मराज गुर्जर सड़क पर गोवंश को बचाने के चलते डिवाइडर से टकरा गया। धर्मराज को गंभीर घायल होने पर बूंदी लाया गया। यहां से उसे कोटा रैफर कर दिया। कोटा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दोपहर में दोनों का शव गांव पहुंचा।