बुलंदशहर

वाह री पुलिस, पहले गाड़ी में खुद रखा तमंचा… फिर बरामद किया

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक निर्दोष को अपराधी बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले पुलिस ने युवक की कार में अवैध तमंचा रखा फिर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बुलंदशहरOct 28, 2024 / 06:57 pm

Aman Pandey

शिकारपुर पुलिस का अपनी बाइक से तमंचा निकाल कर निर्दोष युवक की कार में रख दिया। पीड़ित युवक के पिता ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई को उसका पुत्र अमित दावत से लौट रहा था पुलिस ने बाजार में कार रोकी और अपने पास से तमंचा कार में रखकर उसे जेल भेज दिया।

सीसीटीवी में कार में कुछ रखते दिखा पुलिसकर्मी

पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके पास एक वीडियो है। इसमें दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक कार के चारों ओर खड़े दिख रहे हैं। उसके बाद एक पुलिसकर्मी बाइक के थैले से सफेद कपड़े में कुछ निकाल कर कार की खिड़की खोलकर उसमें रखता दिखाई दे रहा है। कुछ पुलिसकर्मी कार में झांकते दिखाई दे रहे हैं। बाजार में लोगों की चहलकदमी भी दिखाई दे रही है। घटना पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।

मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

पीड़ित के पिता के आरोपों के बाद साक्ष्य सामने आने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों पर निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।
यह भी पढ़ें

मथुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 3 कांवड़ियों की मौत

मामले में थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उधर, अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजे गए युवक को बाइज्जत रिहा कराने के लिए भी पुलिस के आलाधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News / Bulandshahr / वाह री पुलिस, पहले गाड़ी में खुद रखा तमंचा… फिर बरामद किया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.