सीसीटीवी में कार में कुछ रखते दिखा पुलिसकर्मी
पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके पास एक वीडियो है। इसमें दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक कार के चारों ओर खड़े दिख रहे हैं। उसके बाद एक पुलिसकर्मी बाइक के थैले से सफेद कपड़े में कुछ निकाल कर कार की खिड़की खोलकर उसमें रखता दिखाई दे रहा है। कुछ पुलिसकर्मी कार में झांकते दिखाई दे रहे हैं। बाजार में लोगों की चहलकदमी भी दिखाई दे रही है। घटना पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
पीड़ित के पिता के आरोपों के बाद साक्ष्य सामने आने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों पर निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है। यह भी पढ़ें