बुलंदशहर

खुर्जा के पॉटरी उद्योग देखर बोले बिहार विधानसभा के स्पीकर, बिहार में भी शुरू करें उत्पादन

बिहार विधानसभा के स्पीकर पहुंचे पॉटरी नगरी खुर्जा

बुलंदशहरJul 31, 2018 / 04:50 pm

Iftekhar

खुर्जा के पॉटरी उद्योग देखर बोले बिहार विधानसभा के स्पीकर, बिहार में भी शुरू करें उत्पादन

खुर्जा. बिहार विधानसभा के कार्यकारी सभापति ने बुलंदशहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां के पोटरी उद्योग की जमीनी हकीकत भी देखी। इस मौके पर उन्होंने कई पोट्री उद्योगों का भ्रमण भी किया। उनके साथ कई पोटरी उद्यमी भी रहे। पोटरियों में काम करने वाले लोगों से उनका हालचाल जाना और वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की देश में खुर्जा की इंडस्ट्री की अपनी एक अलग पहचान है, वहीं उन्होंने इस काम से जुड़े उधमियों की सराहना भी की।

लोकसभा चुनाव 2019: महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, इन दो पार्टियों को होगा बड़ा फायदा

बिहार विधानसभा के कार्यकारी स्पीकर हारून रशीद ने बुलन्दशहर के खुर्जा में पोटरी उधोगों में भ्रमण किया। इस मौके पर पोटरी नगरी की कई मशहूर पोटरियों में जाकर उन्होंने जमीनी तौर पर काम करने के ढंग को समझा। इस दौरान उन्होंने कई उधमियों से मुलाकात भी की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के उधमी इस काम को मेहनत और लगन से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े लोग न सिर्फ अपने जिले का, बल्कि देश का नाम भी शीर्ष पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

नागरिकता के संकट में फंसे असम के 40 लाख हिन्दू और मुस्लिमों की मदद करेगा जमीयत

उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छा व्यवसायी वही है, जो देश प्रेम की भावना रखते हुए देश में बढ़ रही बेरोजगारी को खत्म करने के लिए रोजगार मुहैया करा रहा है। उन्होंने उद्यमियों को इस काम में लगे रहने के लिए बधाई दी। बिहार विधानसभा के कार्यकारी सभापति दिल्ली से सीधे खुर्जा पहुंचे थे। जहां उन्होंने बिहार राज्य के उद्यमियों द्वारा खुर्जा में पोटरी उद्योग में योगदान के लिए उनकी तारीफ भी की। इस अवसर पर बिहार के कार्यकारी सभापति ने खुर्जा में उद्योग से जुड़े कई व्यवसाइयों से भी मुलाकात की। वहीं, कई जगह उधमियों ने उनका स्वागत भी किया। उन्होंने बिहार से आकर पोटरी उधोग से जुड़े उद्यमियों से कहा कि वह इस कला को अपने राज्य बिहार में भी लेकर जाएं, ताकि बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या से निबटने में कुछ सहयोग मिल सके। इस मौके पर उन्होंने पोटरी उधोगों से जुड़े मजदूरों से भी बात की ।

Hindi News / Bulandshahr / खुर्जा के पॉटरी उद्योग देखर बोले बिहार विधानसभा के स्पीकर, बिहार में भी शुरू करें उत्पादन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.